Two Lines Shayari in Hindi, 2 Line Shayari In Hindi, Do Lines Shayari In Hindi, 2 Line Shayari, Two Lines Shayari, Do Lines Shayari, 2 Line Shayari Love, Two Line Shayari In Hindi, 2 Line Hindi Shayari With image, Two Line Shayari Photos, Two Line Shayari instagram, Two line attitude shayari in hindi, Hindi Two Line Shayari
Table of Contents
Two Lines Shayari in Hindi

बात कहने का अंदाज भी खूबसूरत होना चाहिए
ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले
Two Lines Shayari
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया ।
Do Lines Shayari
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
2 Line Shayari Love
मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे
‘सीने’ से लगा ले,
कोई’ ऐसा चाहिये, जो मेरा हर
‘नखरा’ उठा ले।
Two Line Shayari In Hindi
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
2 Line Hindi Shayari With image
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
Two Line Shayari Photos
एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
Two Line Shayari instagram
खिडकियों को खुला छोड़ कर वो आंखों में काजल लगाती है
इसी तरह से हर रोज वो मेरे दिल को खूब जलाती है
Two line attitude shayari in hindi
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी
Hindi Two Line Shayari
लोग कह्ते है की बीना महेनत कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत करली हमने
Love 2 line Shayari
अगर जिंदगी में जुदाई न होती, तो कभी किसी की याद आई न होती,
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद, रिश्तों में यह गहराई न होती।
Two Line Shayari
छोटी सी जिंदगी है हंस के जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
Shayari in Hindi, 2 Lines
भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
Bhare Bazaar Se Aksar Main Khali Haath Aaya Hoon,
Kabhi Khwahish Nahi Hoti Kabhi Paise Nahi Hote.
2 line shayari in hindi
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
Talab Karein To Main Apni Aankhein Bhi Unhe De Du,
Magar Ye Log Meri Aankhon Ke Khwab Maangte Hain.
Shayari in hindi 2 lines
बेगुनाह कोई नहीं गुनाह सबके राज़ होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं।
Be-Gunaah Koi Nahi, Gunaah Sabke Raaz Hote Hain,
Kisi Ke Chhup Jate Hain Kisi Chhap Jate Hain.
Best love 2 line shayari in hindi
शहर में सबको कहाँ मिलती है रोने की जगह,
अपनी इज़्ज़त भी यहाँ हँसने हँसाने से रही।
Shaher Mein Sabko Kahan Milti Hai Rone Ki Jagah,
Apni Izzat Bhi Yehan Hansne Hansaane Se Rahi.
2 line shayari telegram
मंजिलें होती हैं कुछ ऐसी कि जिनकी राह में,
दम निकल जाए अगर तो फख्र की ही बात है।
Manzilein Hoti Hain Kuchh Aisi Ke Jinki Raah Mein,
Dam Nikal Jaaye Agar To Fakhr Ki Hi Baat Hai.
Khubsurat shayari 2 line
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।
Kuchh Is Tarah Khoobsurat Rishtey Toot Jaya Karte Hain,
Dil Bhar Jata Hai To Log Roothh Jaya Karte Hain.
two line shayari 2023
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तन्हा ना कर दे,
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
Mashroof Rehne Ka Andaaz Tumhein Tanha Na Kar De,
Rishtey Fursat Ke Nahi Tawajjo Ke Mohtaaz Hote Hain.
2 line shayari 2023
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।
Jab Bhi Ho Thodi Fursat Man Ki Baat Keh Dijiye,
Bahut Khamosh Rishtey Jyada Dino Tak Zinda Nahi Rehte.
instagram 2 line shayari
छुपे-छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,
जो रिश्ते एहसास होते हैं बेनाम हुआ करते हैं।
Chhupe-Chhupe Se Rehte Hain Sar-e-Aam Nahi Hua Karte,
Jo Rishtey Ehsaas Hote Hain BeNaam Hua Karte Hain.