Suraj Shayari in hindi For Girlfriend सूरज शायरी हिंदी में

Suraj Shayari in hindi For Girlfriend

Suraj Shayari in hindi For Girlfriend

हर एक घर में आने दे सूरज की रौशनी
सूरज के आगे बैठ न दीवार खींच कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूरज शायरी हिंदी में

हो आए जब गरुर कभी खुद पे आप को
सूरज को देख लेना कभी डूबते हुए

Aaftab Suraj Shayari in hindi For Girlfriend

ऐ ख्याल के सूरज तू ही अब संभल वरना
पी चुके अन्धेरे तो रौशनी के धारे तक

Suraj Shayari in Hindi With Image

सूरज की इक किरण नहीं जिसके नसीब में
उस ना-त्माम रात पर लिखा है मेरा नाम

Suraj Shayari – सूरज शायरी

सर से तेज धूप न जाने टलेगी कब
सूरज जो गर्दिशों का है वो डूबता नहीं

Two line Suraj Shayari in Hindi 

सदियों से पी रहा हैं शबनम कये लहू
शबनम को एक बार तो सूरज पिलाइए

सूरज पर कुछ चुनिदा शायरी

आँधी का कोई खौफ़ न खतरा हवाओं का
मैंने दिए जलाए हैं सूरज को तोड के

Doobta Suraj Shayari in Hindi Collection

उनकी किस्मत का सूरज भी डूबा रहा
देर तक सवेरे जो सोते रहे

Doobta Suraj Shayari in Hindi

मत घबरा ऐ प्यासे दरिया सुरज आने वाला है
बर्फ़ पहाड़ों से पिघलेगी जल ही जल हो जाएगा

Doobta Suraj Shayari

दिन में सूरज सताए छाँव बनकर आइए
रात काली हो तो रास्ते का दिया बन जाइए

Suraj shayari in hindi

कुछ ख़्वाबों के ख़त इनमें, कुछ चाँदके आईने सूरज की शुआएँ हैं, नज़मों के लिफाफ़ोंमें कुछ मेरे तजुर्बे हैं कुछ मेरी दुआएँ हैं•➖गुलज़ार।।

Suraj shayari urdu

पसीने बाटंता फिरता है हर तरफ सूरज, कहीं जो हाथ लगा तो निचोड़ दूगां उसे•➖राहत इन्दौरी।।

Suraj shayari rekhta

इन अँधेरों से ही सूरज कभी निकलेगा “नज़ीर”, रात के साए ज़रा और निखर जाने दे•➖नज़ीर बनारसी।।

Suraj shayari in english

रात के पेड़ पे कल ही तो उसे देखा था, चाँद बस गिरने ही वाला था फ़लक से पक कर, सूरज आया था,ज़रा उसकी तलाशी लेना•

Suraj shayari photo

कोई सूरज से ये पूछे के क्या महसूस होता है, बुलंदी से नशेबों में उतरने से ज़रा पहले•

Suraj shayari in punjabi

घबराएँ हवादिस से क्या हम जीने के सहारे निकलेंगे, डूबेगा अगर ये सूरज भी तो चाँद सितारे निकलेंगे।।

Suraj attitude shayari

आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे, चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने।।

Shayari suraj aur chand

तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चिराग़, लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चिराग़•➖फ़राज़।।

A suraj se bhi keh do lyrics

कभी चाँद चमका ग़लत वक़्त पर, कभी घर में सूरज उगा देर से•➖निदा फ़ाजली।।

Suraj shayari hindi

तीरगी चाँद को ईनाम-ए-वफ़ा देती है, रात-भर डूबते सूरज को सदा देती है•➖शमीम हनफ़ी।।

Suraj bewafa shayari

हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज, हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते।।

Suraj shayari english

किरन-किरन अलसाता सूरज, पलक-पलक खुलती नींदें, धीमे-धीमे बिखर रहा है, ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन•➖निदा फ़ाजली।।

Ye suraj se bhi keh do shayari

चाँद सूरज मिरी चौखट पे कई सदियों से,रोज़ लिक्खे हुए चेहरे पे सवाल आते हैं•➖राहत इंदौरी।।

Suraj chand shayari

मैं सूरज हूँ कोई मंज़र निराला छोड़ जाऊँगा, उफ़क़ पर जाते जाते भी उजाला छोड़ जाऊंगा।।

Suraj chanda shayari

किसी दिन तय है सूरज का ठिकाना ढ़ूँढ़ ही लेंगे, उजालों की हमारे पास एक पुख्ता निशानी है।।

Chadta suraj shayari

चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज, हो जाएँगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं।

Chand suraj shayari

वो डूबते हुए सूरज को देखता है फराज़, काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता।।

Chand suraj ki shayari

सारा दिन बैठा,मै हाथ में लेकर खाली कासा, रात जो गुजरी,चाँद की कौड़ी डाल गई उसमें, सूदखोर सूरज कल मुझसे ये भी ले जायेगा•➖गुलज़ार।।

Suraj dhalna shayari

रात के राही थक मत जाना, सुबह की मंजिल दूर नहीं, ढलता दिन मजबूर सही ढलता सूरज मजबूर नहीं•➖साहीर लुधियानवी।।

Dhalta suraj shayari

तारीकियों में और चमकती है दिल की धूप, सूरज तमाम रात यहां डूबता नहीं•➖बशीर बद्र।।

Dhalta suraj shayari in urdu

गिरती हुइ दीवार का हमदर्द हूँ लेकिन, चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता•➖मुज़फ्फर वारसी।।

Dhalta suraj shayari in hindi

अपना सूरज तो तुझे ख़ुद हि उगाना होगा, धूप और छाँव के इलहाक़ में क्या ढूँढता है•➖मेराज।।

Doobta suraj shayari rekhta

है सूरज तुझे मालूम कहां रात का दुख, तू किसी रोज उतर घर में मेरे शाम के बाद।।

Dubte suraj shayari

काश होता मेरे हाथों में सूरज का निजाम, तेरे रस्ते में कभी धूप न आने देता।।

Suraj se kah do shayari

रौशनी की भी हिफाज़त है इबादत की तरह, बुझते सूरज से चरागों को जलाया जाए।।

Dubte suraj shayari images

नज़दीकियों में दूरका मंज़र तलाश कर, जो हाथमें नहीं है वो पत्थर तलाश कर, सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा, दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर।।

Suraj shayri for love

आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने।।

Suraj ka shayari

उजाले के पुजारी मुज़्महिल क्यूँ हैं अँधेरे से, के ये तारे निगलते हैं तो सूरज भी उगलते हैं।।

Suraj ka shayari images

अपनी ताबीर के चक्कर में मेरा जागता हुआ ख्वाब, रोज सूरज की तरह धर से निकल पड़ता है।।

Shayari suraj

रात जब गहरी नींद में थी कल, एक ताज़ा सफ़ेद कैनवस पर, आतिशी सुर्ख रंगों से, मैंने रौशन किया था इक सूरज•➖गुलज़ार।।

Suraj ka shayari photos

काले घर में सूरज रख के, तुमने शायद सोचा था,मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे, मैंने एक चिराग़ जला कर, अपना रस्ता खोल लिया•➖गुलज़ार।।

Suraj ki shayari hindi me

सूरज कही भी जाये, तुम पर ना धूप आये, तुम को पुकारते हैं, इन गेसूओं के साये, आ जाओ मैं बना दू पलकों का शामियाना•➖कमाल अमरोही।।

Ugta hua suraj shayari hindi m

तरस रहे हैं एक सहर को जाने कितनी सदियों से, वैसे तो हर रोज़ यहाँ सूरज का निकलना जारी है•➖राजेश रेड्डी।।

Suraj image hindi shayari

फनकार है तो हाथ पे सूरज सजा के ला,  बुछता हुआ दिया न मुकाबिल हवा के ला।।

Suraj ka shayari hindi

थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा, हरी-हरी काई पे पांव पड़ा तो फिसेलगा•➖गुलज़ार।।

Suraj shayari in urdu

 मैं वो शजर भी कहाँ जो उलझ के सूरज से, मुसाफिरों के लिए साएबाँ बनाता है•➖शाद।।

Suraj sandhya shayari image

हो गई शाम ढल गया सूरज

दिन को शब में बदल गया सूरज

Suraj name shayari image

शाम हुई तो सूरज सोचे

सारा दिन बेकार जले थे

I love you suraj shayari

कभी तो सर्द लगा दोपहर का सूरज भी

कभी बदन के लिए इक करन ज़ियादा हुई

Suraj ka shayari pic

पिघलते देख के सूरज की गर्मी

अभी मासूम किरनें रो गई हैं

Hindi Suraj ka shayari pic

तीरगी में नूर आएगा

नज़र

डूबते सूरज को भी सज्दा करो

Suraj ka shayari pic hindi

सूरज सर पे आ पहुँचा

गर्मी है या रोज़-ए-जज़ा

Suraj ki shayari

यूँ जागने लगे तिरी यादों के सिलसिले

सूरज गली गली से निकलता दिखाई दे

Suraj kiran shayari

चले भी आओ कि ये डूबता हुआ सूरज चराग़ जलने से पहले मुझे बुझा देगा

Suraj shayari

शाम को आओगे तुम अच्छा अभी होती है शाम

गेसुओं को खोल दो सूरज छुपाने के लिए

suraj ki kiran shayari

मेरी सूरज से मुलाक़ात भी हो सकती है

सूखने डाल दिया जाऊँ जो धोया हुआ मैं

Suraj ki kiran shayari in urdu

न जाने कितने चिरागों को मिल गई शोहरत

इक आफताब के बे वक्त डूब जाने से।

Suraj ki kirne shayari

तेरे होते हुए महफ़िल में जलाते हैं चिराग़

लोग क्या सादा हैं सूरज को दिखाते हैं चिराग़

सूरज का शायरी

मैं भटकती हूँ क्यूँ अंधेरे में

वो अगर आफताब जैसा है

Suraj love shayari

तीरगी चाँद को ईनाम-ए-वफ़ा देती है,

रात-भर डूबते सूरज को सदा देती है

Suraj love shayari image

अब आ भी जा कि सुबह से पहले ही बुझ न जाऊं

ऐ मेरे आफताब बहोत तेज है हवा

Suraj ke liye shayari

 तारीकियों में और चमकती है दिल की धूप,

सूरज तमाम रात यहां डूबता नहीं !! -बशीर बद्र

Suraj name love shayari

पसीने बाटंता फिरता है हर तरफ सूरज

कहीं जो हाथ लगा तो निचोड़ दूगां उसे।

Suraj sandhya love shayari

चाँद सूरज मिरी चौखट पे कई सदियों से

रोज़ लिक्खे हुए चेहरे पे सवाल आते हैं

Suraj motivational shayari

हमें चराग समझ कर बुझा न पाओगे

हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं

Suraj mohabbat shayari

अगर ख़ुदा न करे सच ये ख़्वाब हो जाए

तेरी सहर हो मेरा आफ़ताब हो जाए

Suraj movie shayari

मैं ज़ख़्म-ए-आरज़ू हूँ, सरापा हूँ आफ़ताब

मेरी अदा-अदा में शुआयें हज़ार हैं

Suraj good morning shayari

गिरती हुइ दीवार का हमदर्द हूँ लेकिन

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता

Suraj name shayari

फनकार है तो हाथ पे सूरज सजा के ला

बुछता हुआ दिया न मुकाबिल हवा के ला।

Suraj name shayari photo

आये कुछ अब्र कुछ शराब आये,

उसके बाद आये तो अज़ाब आये,

बाम-इ-मिन्हा से महताब उतरे,

दस्त-ए-साक़ी में आफ़ताब आये।

Suraj name shayri

काश होता मेरे हाथों में सूरज का ननिजा

तेरे रस्ते में कभी धूप न आने देता।

Suraj name shayri

मैं सूरज हूँ कोई मंज़र निराला छोड़ जाऊँगा,

उफ़क़ पर जाते जाते भी उजाला छोड़ जाऊंगा

Suraj name shayri hindi

घबराएँ हवादिस से क्या हम जीने के सहारे निकलेंगे

डूबेगा अगर ये सूरज भी तो चाँद सितारे निकलेंगे !!

Suraj name shayri love

मंद रौशनी है धुंधला सा आफ़ताब है,

ए सुबह। तू भी आज गम-ज़दा है क्या।

Shayari on suraj

हर ज़र्रा आफ़ताब है, हर शय है बा-कमाल

निस्बत नही कमाल को शरहे कमाल से !! –

Shayari on suraj ki kiran

किसी दिन,तय है सूरज का ठिकाना ढ़ूँढ़ ही लेंगे,

उजालों की हमारे पास एक पुख्ता निशानी है

Shayari on suraj in hindi

आपकी नज़रों में आफताब की है जितनी अज़्मत

हम चिरागों का भी उतना ही अदब करते हैं

Shayari on suraj in urdu

चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज,

हो जायेंगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं !!

O suraj se bhi keh do lyrics

तेरे जलवों में घिर गया आखिर,ज़र्रे को आफताब होना था

कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी,कुछ मुझे भी खराब होना था

Sooraj shayari

चौदवी का चाँद हो, या आफताब हो,

जो भी हो तुम, खुदा की क़सम, लाजवाब हो!!

चमन में शब को जो शोख़ बेनक़ाब आया,

Sooraj shayri

 कल भी सूरज निकलेगा

कल भी पंछी गायेंगे

सब तुझको दिखाई देंगे

पर हम ना नज़र आएंगे

आँचलमें संजो लेना हमको

सपनों में बुला लेना हमको

Suraj shayari punjabi

तू है सूरज तुझे मालूम कहां रात का दुख

तू किसी रोज उतर घर में मेरे शाम के बाद!

Suraj par shayari

उजाले के पुजारी मुज़्महिल क्यूँ हैं अँधेरे से,

के ये तारे निगलते हैं तो सूरज भी उगलते हैं.!!

Suraj pe shayari in hindi

वो डूबते हुए सूरज को देखता है फराज़

काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता

Dhalte suraj par shayari

कभी चाँद चमका ग़लत वक़्त पर

कभी घर में सूरज उगा देर से

Suraj sandhya photo shayari

रात के राही थक मत जाना

सुबह की मंजिल दूर नहीं

ढलता दिन मजबूर सही

ढलता सूरज मजबूर नहीं

Chakor suraj photo shayari

रौशनी की भी हिफाज़त है इबादत की तरह

बुझते सूरज से चरागों की जलाया जाए

Chakor suraj photo shayari hindi

सूरज कही भी जाये

तुम पर ना धूप आये

तुम को पुकारते हैं

इन गेसूओं के साये

आ जाओ मैं बना दू

Suraj pe shayari

थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा..

हरी-हरी काई पे पांव पड़ा तो फिसेलगा..

Shayari for suraj

गज़ल का हुस्न हो तुम नज़्म का शबाब हो तुम

सदा ये साज़ हो तुम नगमा ये रबाब हो तुम

जो दिल में सुबह जगाये वो आफ़ताब हो तुम..

Suraj roshni shayari

 नज़दीकियों में दूरका मंज़र तलाश कर

जो हाथमें नहीं है वो पत्थर तलाश कर

सूरज के इर्द-गिर्द भटकने से फ़ाएदा

दरिया हुआ है गुम तो समुंदर तलाश कर

Suraj ki roshni shayari

सूरज एक नटखट बालक सा

दिन भर शोर मचाए

इधर उधर चिड़ियों को बिखेरे

किरणों को छितराये

कलम,दरांती,बुरुश,हथोड़ा

जगह जगह फैलाये

Suraj shayari status

किरन-किरन अलसाता सूरज

पलक-पलक खुलती नींदें

धीमे-धीमे बिखर रहा है

ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन ।

Suraj sad shayari

रात जब गहरी नींद में थी कल

एक ताज़ा सफ़ेद कैनवस पर,

आतिशी सुर्ख रंगों से,

मैंने रौशन किया था इक सूरज

Suraj sad shayari images

काले घर में सूरज रख के,

तुमने शायद सोचा था,मेरे सब मोहरे पिट जायेंगे,

मैंने एक चिराग़ जला कर,

अपना रस्ता खोल लिया..!

Suraj ke naam se shayari

रात के पेड़ पे कल ही तो उसे देखा था..

चाँद बस गिरने ही वाला था फ़लक से पक कर

सूरज आया था,ज़रा उसकी तलाशी लेना

Sandhya suraj shayari

 कुछ ख़्वाबों के ख़त इनमें

कुछ चाँदके आईने सूरज की शुआएँ हैं

नज़मों के लिफाफ़ोंमें कुछ मेरे तजुर्बे हैं

कुछ मेरी दुआएँ हैं

Suraj ke upar shayari

कोई सूरज से ये पूछे के क्या महसूस होता है

बुलंदी से नशेबों में उतरने से ज़रा पहले

Ugta suraj shayari

तरस रहे हैं एक सहर को जाने कितनी सदियों से

वैसे तो हर रोज़ यहाँ सूरज का निकलना जारी है

Suraj vishwakarma shayari

मैं वो शजर भी कहाँ जो उलझ के सूरज से

मुसाफिरों के लिए साएबाँ बनाता है

Ugta suraj shayari hindi

सारा दिन बैठा,मै हाथ में लेकर खाली कासा

उसमे

रात जो गुजरी,चाँद की कौड़ी डाल गई उसमें

सूदखोर सूरज कल मुझसे ये भी ले जायेगा

Suraj Naraj wali shayari

आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे

चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने.!!

Suraj wala shayari

ज़रा सी देर के लिये,जो आ गया मैं अब्र में

इधर ये शोर मच गया,के आफ़ताब ढल गया.!!

Suraj wali shayari

न जाने कितने चरागों को मिल गई शोहरत

एक आफ़ताब के बे-वक़्त डूब जाने से..!!

Ye suraj se bhi keh do shayari in hindi

हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज।।

हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते..!!

4 line suraj shayari in hindi

चढ़ने दो अभी और ज़रा वक़्त का सूरज।।

हो जाएँगे छोटे जो अभी साये बड़े हैं..!!

5 suraj wala desh

अपना सूरज तो तुझे ख़ुद हि उगाना होगा।।

धूप और छाँव के इलहाक़ में क्या ढूँढता है

5 lines on suraj in hindi

हम वो राही हैं लिये फिरते हैं सर पर सूरज।।

हम कभी पेड़ों से साया नहीं माँगा करते..!!

Suraj par 5 line in hindi

आप को शब के अँधेरे से मोहब्बत है, रहे।।

चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने..!!

Suraj par 7 line in hindi

Tere hote hue mahafil mein jalate hain chirag

Log kya sada hain suraj ko dikhate hain chirag

In andheron se he suraj kabhe nikalega “nazer”

Rat ke sae zara aur nikhar jane de

Leave a Comment