Shayari Words in Hindi images, Shayari Words, Best Shayari Words, Best Shayari Words in Hindi, Best Shayari Words images, Best Shayari Words Photos, Best Shayari Words pic, Shayari Words images, Shayari Words Sad, Shayari Words Love, Shayari Words Collection in Hindi
Shayari Words in Hindi images
तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने
हमें इश्क का शोक है आवारगी का नहीं !
Best Shayari Words
लफ़्ज़ों में सब कुछ कहना ही मोहब्बत नही होती,
सिर्फ किसी को पा लेना ही मोहब्बत नही होती,
हम इस दुनिया मे हज़ारों के साथ रहते हैं,
सिर्फ साथ रहना ही मोहब्बत नही होती।
Best Shayari Words in Hindi
आपके करीब आये तभी आपको जान पाए,
तुझसे दिल लगाया तभी तो तुझे समझ पाए।
Best Shayari Words images
वो ज़िन्दगी ही क्या होती होगी जिसमें मोहब्बत न हो,
और वो मोहब्बत ही क्या होती होगी जिसमें तन्हाईयां न हो,
और वो तन्हाईयां ही क्या होती होगी जिसमें तुम न हो,
और वो तुम ही क्या होगे जिसके साथ हम न हो।
Best Shayari Words Photos
तेरी यादों का सहारा है जब तक,
मेरी ज़िंदगानी में सांस बाकी है तब तक।
Best Shayari Words pic
तेरे हर गम को अपनाना चाहता हूँ,
तुझे ज़िन्दगी की हर खुशी देना चाहता हूँ,
तेरी ज़िन्दगी में कभी न आएं उदासियां,
इसलिए तुझसे मोहब्बत करना चाहता हूँ।
Shayari Words images
तुम मुझसे इतने दूर चले गए हो,
मेरे दिल मे यादों का मेला लगा गए हो,
सोचता हूँ मैं इस जमाने से दूर हो जाऊं,
लेकिन मुझ पर इंतेज़ार का पहरा लगा गए हो।
Shayari Words Sad
मेरी एक ख्वाबों की दुनिया है जिसमे मैं खो गया,
हल्का हल्का सा होश भी है पर मैं मदहोश हो गया,
न जाने क्या रिश्ता है हमारा और उनका,
सोचता हूँ दूर चला जाऊं तुझसे,
पर तुझमे ऐसा क्या है मैं तेरा ही हो गया।
Shayari Words Love
इश्क कभी सूरत का मोहताज़ नही होता है,
ये तो दो दिलो का सरताज होता है,
इस दिल को सूरत तो अच्छी लगने लगती है,
जो दिल सच्चे दिल से एक दूजे से जुड़ा होता है।
Shayari Words Collection in Hindi
कितनी खुशनसीब वो रातें होती हैं,
जिनमें तुमसे मुलाकातें होतीं हैं।