100 Best Exam Result Shayari in Hindi Results Shayari 2023

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Results Shayari 2023 laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki Best Exam Result Shayari in Hindi Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Results Shayari 2023

Results Shayari

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

परीक्षा परिणाम पर सुविचार

परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं,
पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं.

exam shayari

इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.

exam ki shubhkamnaye shayari

Exam के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू….

Results 2023 Shayari On Result

परीक्षा का परिणाम तो तब आता है,
जब आप परीक्षा देना सीख जाते हैं !

Exam result shayari in hindi

कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं
उन्हें परीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं.

result quotes in hindi

कहिए तो आसमां को जमीन पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर, ठान लीजिए

Shayari result 2023

मैं बोलता गया हूँ वो सुनता रहा ख़ामोश
ऐसे भी मेरी हार हुई है कभी कभी

Shayari result

वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो
हौसले मुश्किलों में पलते हैं

रिजल्ट शायरी इन हिंदी

तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर

result shayari

नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें
मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं

Result shayari in hindi

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

Exam result shayari

जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की

Results shayari

गुमशुदगी ही अस्ल में यारो राह-नुमाई करती है
राह दिखाने वाले पहले बरसों राह भटकते हैं

Shayari on exam result

वो पूछता था मिरी आँख भीगने का सबब
मुझे बहाना बनाना भी तो नहीं आया

परीक्षा परिणाम शायरी

ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें
जो हो ज़ौक़-ए-यक़ीं पैदा तो कट जाती हैं ज़ंजीरें

Result par shayari

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई

result shayri

उठो ये मंज़र-ए-शब-ताब देखने के लिए
कि नींद शर्त नहीं ख़्वाब देखने के लिए

Exam shayari in hindi

कपड़े सफ़ेद धो के जो पहने तो क्या हुआ
धोना वही जो दिल की सियाही को धोइए

एग्जाम रिजल्ट शायरी

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया

Exam Result quotes in hindi

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता

all the best shayari for exam in hindi

ऐ मौज-ए-बला उन को भी ज़रा दो चार थपेड़े हल्के से
कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफ़ाँ का नज़ारा करते हैं

Shayari result 2022

जब परीक्षा का समय आता है,
तब छात्र का खुद के साथ द्वन्द होता है,
किताब कुछ घंटे खोल ले
तो नींद से आँख बंद होता है.

result status in hindi

कोई ऐसा तरकीब निकाला जाएँ,
पढ़ाई को रोचक और मजेदार बनाया जाएँ,
परीक्षा में खूब नंबर आएं
स्कूल और कॉलेज में इस तरह पढ़ाया जाएँ।

एग्जाम शायरी हिंदी

मेहनत करने वाले
परीक्षा से डरते नहीं है,
और जो डरते है
वो मेहनत करते नहीं है.

इम्तिहान शायरी

चारो ओर पढाई का साया है,
सारे पेपर में जीरो आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुँह धोये एग्जाम देने और
दोस्त कहते है रात भर
पढ़ कर आया है.

rjd shayari

इस परीक्षा का सितम
देता है बहुत ही पीड़ा,
कुछ दिनों के लिए सभी छात्रों को
बना देता है किताबी कीड़ा।

shayari on exam

सिलेबस समंदर जितना है,
और हम नदी जितना पढ़ पाते है,
और याद रख पाते है बाल्टी जितना
गिलास जितना लिख पाते है
और चुल्लू भर नंबर आते है.

exam shayri

अब हसीन ख्वाब आता नहीं है,
परीक्षा का तनाव जाता नहीं है,
पूरे साल किताब खोला ही नहीं
अब खोलो तो समझ में नहीं आता है.

result day in hindi

लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.

shayari for exam

छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता,
मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्ता.

result shayari funny


दर्द दिलों के कम हो जाते,
गर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते।

exam sayri

ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं.

shayari paper

एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.

परिणाम शायरी

Exam की रात को Book मेरी मुझे देखती रही,
नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,
नींद का झोका मेरा मन मोह गया
और Exam रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया.

result sad shayari

जिंदगी में परिणाम अच्छा चाहते हो,
तो जी लगाकर पढ़ा करो दोस्तों,
क्योंकि जब वक़्त इम्तिहान लेता है
तो पढ़ने का भी वक़्त नहीं देता है.

result day quotes


रिजल्ट चाहे पास का हो या फेल का हो,
ये हमें यह बताता है कि मेहनत और
करनी चाहिए। जीवन में बेहतर करने के
उम्मीद को बढ़ाता है रिजल्ट।

मोस्ट एग्जाम

जीवन का अंतिम परिणाम मृत्यु है,
फिर डर किस बात का, फिर भय
किस बात का. कई बार परिणाम
इच्छा अनुसार नहीं होता है लेकिन
परिश्रम और लगन से ही इंसान की
सारी इच्छाएं पूरी होती है.

shayari exam

विकल्प बहुत मिलेंगे
मार्ग भटकाने के लिए,
एक संकल्प ही काफी है
अच्छे रिजल्ट लाने के लिए.

परीक्षा स्टेटस

तलवार की धार से,
ना गोलियों की बौछार से,
रिजल्ट आने के बाद सबसे ज्यादा डर लगता है
पिताजी के फटकार से.

all the best shayari

रिजल्ट देखते रहे हम ऐतबार होने तक,
सहमे से देखते रहे ख़्वाबों को उनके फरार होने तक और
इतनी गजब की खेली UPSC ने वो Scaling की बाजी कि हम
अपनी जीत समझते रहे अपनी हार होने तक.

exam ki shayari

खराब रिजल्ट देखकर जीवन में
कभी कोई गलत कदम मत उठाना,
मार्कशीट तो इक कागज का टुकड़ा है,
लेकिन आप किसी के जिगर के टुकड़े हो.

exam result quotes

स्कूल और कॉलेज की परीक्षा
पास करना आसान होता जा रहा है.
लेकिन सरकारी नौकरी की परीक्षा
पास करना उतना ही कठिन होता
जा रहा है.

exam sayari

इतिहास गवाह है कि
एग्जाम और रिजल्ट से
ज्यादा डर रिश्तेदारों के
बेहूदे सवालों से लगता है.

exam shayari hindi

अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बातों से नहीं,
किताब के साथ जगकर रातों से लड़ना पड़ेगा।

shayari on result day

एक परीक्षा का परिणाम आपकी
पूरी जिंदगी Decide नहीं कर सकता।

नकल शायरी

हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखने से
जीवन में बेहतर परिणाम मिलते है…!!!

exam likhne ki dua

परीक्षा खत्म होने के बाद
सिर्फ सुकून मिलता है,
ख़ुशी तो तब होती है
जब पास का रिजल्ट आता है.

paper shayari in hindi

कई बार हम सोचते है कि
हमने मेहनत तो खूब की लेकिन
परिणाम उसके मुताबिक़ नहीं आया.
क्योंकि कम्पटीशन बड़ी तेजी से
बढ़ रहा है.

test shayari

पास होने के लिए नकल और
पैसा कमाने के लिए बेईमानी का
सहारा लेते है उनके जीवन में
घटने वाली घटनाओं के परिणाम
अच्छे नहीं होते है.

exam tension shayari

जिंदगी Science की तरह होती है,
जितने ज्यादा Experiments करोगे,
Result उतने Better आएंगे।

रिजल्ट स्टेटस

आपको रिजल्ट मिल सकते है,
या बहाने, लेकिन दोनों नहीं।

exam ke upar shayari

सफलता मिलने तक फिजूल की
बाते ना करें। क्योंकि हर कोई
आपका रिजल्ट देखता है…
मेहनत नहीं…!!!

parinam quotes in hindi

जिनके सोच सकारात्मक होते है,
अगर उनके परीक्षा परिणाम नकारात्मक
भी हो तो भविष्य में उनके उत्साह और
प्रयास में कोई कमी नहीं आती है.

exam me first aane ki dua

स्कूली परीक्षाओं से नहीं डरना चाहिए,
क्योंकि जिंदगी की परीक्षाएं इससे भी
ज्यादा कठिन है.

exam thoughts in hindi

कौन कमबख्त रिजल्ट जानने के लिए
रिजल्ट देखता है. हम तो देखते है ताकि
कितने बैक लगे है देख सके, उसको देख
के भूल सके, आगे किस-किस में लगेगा
ये सोच सके.

quotes on exam results

वो इश्क़ ही क्या जो
10वीं और 12वीं का
रिजल्ट खराब ना कर दें.

result sayri

आप जो कर रहे है अगर
उसे करने में प्रसन्नता नहीं है,
तो आप उस कार्य के मिले
परिणाम से भी प्रसन्न नहीं होंगे।

shayari paper wallpaper

जीवन में परिणाम हमेशा
मन मुताबिक़ नहीं आते है,
जिंदगी को थोड़ा आसान बनाओ,
जिद में कब तक जिओगे।

all the best for exam in hindi

पढ़ाई में जो मेहनत करते है,
वो पूरी जिंदगी आराम करते है,
जो पढ़ाई के वक़्त आराम करते है
वो पूरी जिंदगी मेहनत करते है.
आप सोच लो आपको क्या करना है
और आपको क्या परिणाम चाहिए।

परीक्षा शायरी

आपका स्वास्थ्य, धन, स्थिति,
प्रदर्शन, क्षमता और दृष्टिकोण
आपके निर्णयों के परिणाम है.

shayari ki list

जीवन के परिणामों से पता चलता है,
आपके निर्णय लेने का कौशल।

result ke upar shayari

एग्जाम तो सबके अच्छे जाते है,
ना जाने रिजल्ट क्यों खराब आते है.

quotes on exam in hindi

प्रयत्न दिखा कर नहीं, छुपाकर करिये
क्योंकि लोग आपकी परीक्षा नहीं, रिजल्ट देखते है.

जिंदगी की परीक्षा पर शायरी

जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों, बीत गये बरसों
जिसने कहा आज, वही करेगा राज.

result shayari in english

लोगो को “परिणाम” से
मतलब होता है, ‘प्रयास‘ से नहीं…
और विडंबना यह है कि हमारे हाथ
में ‘प्रयास’ होता है…”परिणाम” नहीं।

एग्जाम शायरी

सम्मान और स्वाभिमान के जंग में
लोग अक्सर परिणाम की चिंता नहीं करते।

exam sad shayari

परिणाम जो भी होगा मंजूर होगा,
हम कमजोर है यह भ्रम भी कल दूर होगा।

exam par shayari in hindi

जीवन में परिणाम जो भी हो,
पर प्रयास लाजवाब होना चाहिए।

exam pe shayari

किसी को टूटकर चाहने से अच्छा है,
किसी को कूटकर चाहो परिणाम बेहतर होगा।

exam par shayari

इतने समय बाद भी सूर्य
पृथ्वी से कभी नहीं कहता
तुम पर मेरा ऋण है. ऐसे
प्रेम का “परिणाम” पूरे आसमान
को रोशन कर देता है.

shayari on exams

विपरीत परिस्थितियों से नहीं घबराना चाहिए,
बल्कि उससे शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए,
क्योंकि परिस्थिति हमारी ही कमी का ‘परिणाम‘ है.

exam thought in hindi

अपना प्रारब्ध जैसा जहाँ से,
वैसे परिणाम मिलते वहां से,
मीठे फल अब लगेंगे कहाँ से,
बीज कड़वे तो बो ही चुके हो.
राही जागो हुआ अब सवेरा,
पूरी रजनी तो सो ही चुके हो.

exam acha hone ki dua

भविष्य और कुछ नहीं बल्कि
आप वर्तमान में जो कर रहे है
उसका परिणाम है.

exam shayari in urdu

परीक्षा हमेशा अकेले में होती है,
लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है,
इसलिए कोई भी कर्म करने से पहले
परिणाम का जरूर विचार करें।

result thoughts in hindi

मेहनत बताती है
परिणाम कैसा होगा,
और परिणाम बताता है
मेहनत कितना किया है.

shayari on result

मौन का परिणाम
भयंकर होता है,
जो रख ले विष कंठ में
वही तो शंकर होता है.

diye ki roshni shayari

बुरे विचार करते समय सोचें
कि इसका परिणाम क्या होगा।
पर अच्छे विचार करते
समय कुछ भी ना सोचें,
अपितु उस विचार को ही
परिणाम घोषित करें।

रिजल्ट शायरी

प्रतिदिन के छोटे-छोटे सुधार,
आश्चर्यजनक परिणाम देते है.

रिजल्ट पर शायरी

शांत मन से लिया गया हर निर्णय,
आपको सही परिणाम देता है…!!!

परिणाम पर शायरी

अच्छे और बुरे कर्मों का
परिणाम ही भविष्य है.

result ki khushi status

परिणाम आपकी सोच के
अनुरूप नहीं होता,
वह तो सिर्फ आपकी
मेहनत के अनुरूप होता है.

मोस्ट एग्जाम 2023

कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें,
क्योंकि दुनिया सिर्फ
परिणामों को सलाम करती है
कोशिशों को नहीं।

shayari on exams in hindi

आप जितना ज्यादा
कड़ी मेहनत करेंगे,
परिणाम उतने ही
जल्द प्राप्त होता।

exam ke liye shayari

टीचर उसे चोरी करना कहती हैं लेकिन स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं …!!

प्यार का इम्तिहान शायरी

ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं, जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं….

exam related quotes in hindi

छात्र पढ़ाई में क्या-क्या सितम सहते है,ख्वाब में भी परीक्षा का पेपर देखकर डरते है.

result ki mubarak baad

इस वर्दी का जूनून उनसे पूछोजो अपने परिवार से अलग होकर,कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।

exam dene jane ki dua

एक दिन ऐसा भी आएगाहर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाताविद्वान भारतवासी कहलाएगा।

result quotes

जिंदगी में परिणाम अच्छा चाहते हो, तो जी लगाकर पढ़ा करो दोस्तों, क्योंकि जब वक़्त इम्तिहान लेता है तो पढ़ने का भी वक़्त नहीं देता है.

results quotes in hindi

कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है,जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है”।

shayari on exam in hindi

एग्जाम अब तू ही बता .!तेरा मेरा क्या रिश्ता है ..!अभी तो गयी है अब क्यों याद आ रही है …!!

all the best for exam in hindi quotes

समंदर जितना सिलेबस है,

नदी जितना पढ़ पाते हैं,

बाल्टी जितना याद रख पाते हैं,

गिलास जितना लिख पाते हैं,

और चुल्लू भर नंबर आते हैं…!!

result aane par shayari

Exam में मैंने भी बदल दिए

अपने उसूलजो अपनी कॉपी दिखायेगा

वही मेरा देख पायेगा…!!

result par shayari in hindi

सुख किसने पाया हे Exam के दिन

दुनिया वाले कहते हे

अच्छे नंबर लाओ सब मोह माया हे

इन्हे कोन समझाये…!!

shayari for exam in hindi

“जो होगा देखा जाएगा”अक्सर ये कहकर पढाई को देते थे टाल,तभी तो परीक्षा से पहले हो गया बुरा हाल.

all the best for hindi exam

एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू, इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू…!!

exam result ki dua

एग्जाम खत्म होने के बाद सोया ही था .!की रिजल्ट की टेंशन ने फिर से उठा दिया …!!

last exam shayari

परीक्षा का परिणाम तो तब आता है, जब आप परीक्षा देना सीख जाते हैं !

result kharab status

जब तक आप इसे पढ़ना समाप्त करेंगे, आप कंफेटी में ढके रहेंगे। बधाई हो!

Leave a Comment