Best Maharana Pratap Punyatithi Shayari In Hindi images 2023

Best Maharana Pratap Punyatithi Shayari In Hindi

Best Maharana Pratap Punyatithi Shayari In Hindi

साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार, वीरता का प्रतीक मेरा मेवाड़ी सरदार, हिन्दू धर्म की शान है आज भी जिसका नाम है महराणा प्रताप।

Best Maharana Pratap Punyatithi Shayari

राजपुताने की आन है राणा, राजपुताने की शान है राणा, वीरों के लिए एक पैगाम है राणा, भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा, आपको महाराणा की पुण्य तिथि की बधाई हो। 

Maharana Pratap Punyatithi Shayari In Hindi

वीरों के साथ ही वीर रहते हैं, राणा के घोड़े को चेतक कहते हैं, आज है उस वीर योद्धा की पुण्यतिथि का दिन जिसे हम महराणा प्रताप कहते है। 

Maharana Pratap Punyatithi Shayari

ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ, दुश्मनों के कलेजे नाम सुन के हिल जाएँ, कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की, वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ। 

Maharana Pratap Punyatithi Shayari Download

मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊँगा, वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊँगा, पल पल जिया था में मिटटी के लिए कहो तो आज भी हर युवा को महराणा बना जाऊ। 

Maharana Pratap Shayari Punyatithi

कापते थे दुश्मन जिसके नाम से वो एक ऐसा नाम था, हर लम्हा उसी में शामिल था उसके बलिदान का जिसे हम महराणा प्रताप कहत्ते है। 

Leave a Comment