Table of Contents
Jallianwala Bagh Day Shayari in Hindi

लड़े वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए, तभी तो देश आजाद हुआ
Jallianwala Bagh Day Shayari
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद
Jallianwala Bagh Day
जो लोग जलियांवाला बाग की घटना के दौरान शहीद हुए थे मैं उन्हें नमन करता हूं
हम उनके बलिदान को कभी भी नहीं भूलेंगे, उनका त्याग आने वाले कई वर्षों तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा
जलियांवाला बाग दिवस शायरी हिंदी में
मैं दिल से उन शहीदों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने 103 साल पहले जलियांवाला बाग हत्याकांड में अपनी जान गंवाई थी
मैं उनकी वीरता और परिवार वालों को सलाम करती हूं
उम्मीद है कि देश के लोग उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेंगे जो उन्होंने देश के लिए दिया था
1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi | 1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi |
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success | 1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi |
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi | 1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi |
जलियांवाला बाग दिवस शायरी
शहीदों को नमन. 103 साल पहले इसी दिन, देश की स्वतंत्रता के लिए पहल करने करने वाले शहीद हुए थे
जलियांवाला बाग शताब्दी याद दिलाती है कि यह नरसंहार हमारे देशवासियों की भावना को प्रभावित नहीं कर सकी
जलियांवाला बाग दिवस
अंग्रेजी हुकूमत से माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए जलियांवाला बाग़ नरसंहार में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को शत्-शत् नमन
राष्ट्र के प्रति आपका सर्वोच्च बलिदान हमें सदैव मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा