Happy Good Night Friday Shayari in Hindi

लगता है ऐसा कि कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
यार मेरा अब सोने जा रहा है.
Good Night Friday Shayari in Hindi
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
Happy Good Night Friday Shayari
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.
Good Night Friday Shayari
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.