Table of Contents
Happy Birthday Shayari For Brother in Hindi

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा सा केक,
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday Shayari For Brother
भाई है तू मेरा सबसे न्यारा,
मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा,
नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी,
ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे,
जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
Birthday Shayari For Brother in Hindi
कामयाबी के उस शिखर पर आपका नाम हो,
जहाँ पर पूरी दुनिया का आपको सलाम हो,
मुश्किलें तो आती रहती है राहों में भाई,
दुआ करते है एक दिन ऐसा वक्त आये की
वक्त भी आपका गुलाम हो।
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday shayari in hindi for brother attitude
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि तुम-सा भाई मिला मुझे।
हैप्पी बर्थ डे भाई
1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi | 1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi |
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success | 1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi |
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi | 1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi |
Happy birthday shayari in hindi for brother funny
मेरे होठों की हँसी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे भाई की बदोलत है,
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी भाई की बदोलत है।
हैप्पी बर्थ डे भाई
Happy birthday shayari in hindi for brother easy
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy birthday shayari in hindi for brother image
मिला है ढेर सारा प्यार मुझे तुझसे भैया,
कैसे मै लफ्जो में बताऊ?
तू रहे खुश यही दुआ के साथ जन्मदिन मुबारक
आपको सबसे पहले मेरी तरफ से।
हैप्पी बर्थ डे भाई