Government Job Jokes in Hindi Jokes on Office Job

Government Job Jokes in Hindi

Government Job Jokes in Hindi

जो बुखार में भी काम करें वह होता है व्यापारी और,
जिसे काम देखकर बुखार आ जाए वह सरकारी कर्मचारी!!

Jokes on Office Job

एक Govt. कर्मचारी को उसकी deptt. के तरफ से ‘साईकिल’ मिली..।
वो एक खूबसुरत तोहफा था..।
मगर उसके पीछे Carrier नही था…
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
.
सभी Govt service वालों को समर्पित! 

सरकारी नौकरी पर जोक्स

प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी बीवी बोली :-
इस बार किसी जानवर के डाक्टर को दिखाओ। तभी आप ठीक होगे।
पति ने पूछा: वो क्यों?
बीवी:
1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|
2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।
3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डाक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा? 

आर्किमिडीज का कार्यालयीन सिद्धान्त

जब कोई कर्मचारी किसी अधिकारी की भक्ति में पूर्णत: या आंशिक रूप से डूब जाता है
तो उक्त कर्मचारी के धारित दायित्व-भार में उसकी भक्ति के अनुपात में कमी आ जाती है,

1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

तथा यह कमी उस कार्यालय के किसी अन्य कर्मचारी के कार्य-बोझ में होने वाली

अतिरिक्त बढ़ोत्तरी के बराबर होती है।

Government Job and Private Job

संता :- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो..??
बंता :- जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है!!

Govt job status in Hindi

अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज़्ज़ती करने से
दिल का दौरा पड़ता तो हर प्राइवेट नौकरी वाला
महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता.

Government job quotes in Hindi

एक Govt. कर्मचारी को उसकी deptt. के तरफ से ‘साईकिल’ मिली..।
वो एक खूबसुरत तोहफा था..।
मगर उसके पीछे Carrier नही था..

कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 

Sarkari Naukri jokes

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था!
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी :- क्यों खड़े हो ?
लड़का :- ऐसे ही
आंटी :- बेटा यही उम्र है
थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का :- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही
कैरियर क्या खाक सेट करूँगा

Funny government job jokes

हाय रे बेरोजगारी
एक लड़का रोज एक कंपनी में काम करने वाली लड़की का पीछा किया करता था!
एक दिन मौका देख कर उसने लड़की को पकड़ लिया,
लड़की :- तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो,
मेरा पहले से एक बॉय फ्रेंड है ,,
लड़का उसके कान के पास मुँह लेजाकर धीरे से बोला :-
.
.
दीदी, आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या ??

Government Job Jokes

लड़की :- तुम क्या काम करते हो ?
लड़का :- अखबार की नौकरी करता था लेकिन अभी छोड़ दिया!
लड़की :- छोड़ क्यों दिया? कितनी अच्छी कंपनी तो है ?
लड़का :- अब इतनी ठंड में कौन सुबह-सुबह अखबार बांटने जाए !!!

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *