Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Army Day Shayari in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki सेना दिवस शायरी हिंदी में Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,
Table of Contents
Army Day Shayari in Hindi

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
Army Day Shayari
धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी,
हर एक कण पर समर्पण की इबारत भी दिखी होगी।
नज़र भरकर ज़रा देखो पता चल जायेगा तुमको,
तिरंगे पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी।।
सेना दिवस शायरी हिंदी में
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi | 1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi |
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success | 1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi |
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi | 1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi |
सेना दिवस शायरी
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए
आर्मी डे शायरी हिंदी में
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
आर्मी डे शायरी
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.