Table of Contents
April Fool Day Shayari in Hindi

आने वाला कल तुम्हारा है, तुम्हारा था
और तुम्हारा रहेगा, पूछो क्यों?
क्योंकि कल १ अप्रैल है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे।
April Fool Day Shayari
बेवकूफ है वो लोग जो ८ फरवरी को प्रपोज करते हैं,
समझदार तो वो है जो १ अप्रैल को प्रपोज़ करें,
मान गयी तो कूल,
ना मानी दो दीदी, अप्रैल फूल।
April Fool Day
आपकी तारीफ क्या करूँ,
आप तो आइसक्रीम की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज़ मत होना ,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
अप्रैल फूल डे शायरी हिंदी में
सीने में दिल
दिल में दर्द,
दर्द में यकीन,
यकीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब,
ख्वाब में तस्वीर,
तस्वीर में आप,
इतना डरावना ख्वाब,
बाप रे बाप।
अप्रैल फूल डे शायरी
रंगीन हो तुम रंगों से भी ज़्यादा,
ख़ूबसूरत हो तुम ख़ूबसूरती से भी ज़्यादा,
अगर ऐसा सोचते हो तो बेवक़ूफ़ हो तुम सबसे ज़्यादा।
अप्रैल फूल डे
आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए,
आप जैसे बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए।