11 Tere Naam Se Mohabbat Ki Hai Status Best Whatsapp Status Ever Pic

Tere Naam Se Mohabbat Ki Hai Status, Best Whatsapp Status Ever Pic, Whatsapp Status, Whatsapp Status Pic, Whatsapp Status Images, Best Whatsapp Status Ever, Whatsapp Awesome Status In Hindi, Whatsapp Status Photo, Whatsapp Status Attitude, Whatsapp Status Sad, Whatsapp Status Love, Whatsapp Status Sms

Tere Naam se mohabbat ki hai status

Tere Naam se mohabbat ki hai status

तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत  कर रखी है 

की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्करा जाता हूँ !!

Whatsapp Status Pic

अब तो हमारे पास टूटे हुए ख्यालों का सिलसिला बचा है,
और अब न जाने उनके और हमारे बीच क्या रिश्ता बचा है,
वो इस तरह से हमसे छिप गए हैं जैसे कोई चाँद हो,
और हम इस तरह उन्हें ढूंढते रहे गए जैसे हम कोई सितारा हो।

1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

Whatsapp Status Images

उनसे मोहब्बत करने की हमने सजा पाई है,
कुछ भी हमने न इसमे पाया हमने तो अपनी दुनिया लुटाई है।

Best Whatsapp Status Ever

मेरे दिल मे तो मोहब्बत का आगाज़ है,
मेरे तो बात करने का क्या अंदाज़ है,
जब तक इश्क को ठोकर नही लगती,
उससे पहले कहते हैं लोग, हमें अपनी मोहब्बत पर बड़ा नाज़ है।

Whatsapp Awesome Status In Hindi

याद किसे कहतें हैं वो वेबफा क्या जाने,
जो खुद ही मोहब्बत ठुकरा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पूछो,
जो सिर्फ यादों के सहारे जिया करते हैं।

Whatsapp Status Photo

जब उन्होंने हमसे बेपनाह इश्क किया था,
तो हमे ये क्यूँ उम्र भर का गम दिया था,
कभी हम सोचते थे उनकी मोहब्बत में मिट जाएंगे,
लेकिन उन्होंने हमसे इस तरह मुँह मोड़ लिया था।

Whatsapp Status Attitude

वो हमसे रूठे है इस कदर हम उन्हें मनाये कैसे,
अपनी इश्के वफ़ा अब उन्हें दिखाए कैसे।

Whatsapp Status Sad

अपने मोहब्बत भरे रिश्ते को कुछ इस तरह बचा लिया करो,
कभी तुम रूठ जाया करो, कभी उन्हें मना लिया करो।

Whatsapp Status Love

उसके इश्क का नशा इतना गहरा था,
हमे पता ही नही चला कब हम खो गए,
उसके प्यार का इतना असर हुआ मुझ पर,
हमे पता ही नही चला कब हम उनके हो गए।

Whatsapp Status Sms

रोज फूल बिखरतें हैं रोज बहार छाती है,
रोज सूरज ढलता है और रोज शाम हो जाती है,
तेरी याद में रात करबट बदल बदल के कट जाती है,
रोज यादों का सहारा तो सजता है,
पर रोज मुलाकात नही हो पाती है।

Best Whatsapp Status Ever Pic

तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है,
तू मेरे पास नहीं फिर भी,
तेरी याद से मोहब्बत की है।

Tere Naam Se Mohabbat Ki Hai,
Tere Ehsas Se Mohabbat Ki Hai,
Tu Mere Paas Nahi Fir Bhi,
Teri Yaad Se Mohabbat Ki Hai.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *