15 Best Tea Jokes in Hindi Funny Chai Pe Chutkule in Hindi

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Tea Jokes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki Hindi Funny Chai Pe Chutkule in Hindi Apne School, collage Aur Friends Ke Sath Share Kar sakte hai,

Tea Jokes in Hindi

Tea Jokes in Hindi

कभी कभी खुद से ऐसी

चाय ☕️ बन जाती है

जिसे पीकर ऐहसास होता है कि,

1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

अगर शाहजहाँ ने पी ली होती तो

हाथ ही कटवा देता

Very Funny Chutkula on Green Tea

एक बात पूछनी थी आप सबसे…
.
.
.
गैस से चाय बनती है या चाय से गैस बनती है?

Chai funny jokes in hindi images

ग्रिन टी पीने और पिलाने के फायदे 

शक्कर और दूध का खर्चा बच जाता है

बिस्किट का खर्चा भी बच जाता है

अमीरों वाली फिलिंग आती है

कोई दोबारा नहीं मांगता

और दोबारा मेहमान भी घर नहीं आता

Chai Pe Chutkule in Hindi

लड़का – मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो
.
.
लड़का – अरे मेरी पहाड़ों पर चाय की दुकान है, अब तो कर ले!! 

ब्लॉक्ड

Chai jokes in hindi

बंटू :- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन
झूम उठे और बदन नाचने लगे…!!!
वेटर :- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं…

Funny Chai Pe Chutkule

कभी कभी खुद से ऐसी चाय बन जाती है
जिसे पीकर एहसास होता है कि अगर..
.
.
शाहजहां पी लेता तो हाथ ही कटवा देता!! 

funny tea jokes in hindi

चाय में गिरे हुए 

बिस्किट को दुसरे बिस्किट से निकालनें की कोशिश ना करें!
वरना.. जो हाथ में है उससे भी हाथ धो बैठेंगे!! 

वैसे ही आपकी एक बीबी है उसी से खुश रहें..
दूसरी के चक्कर मे न पड़ें.. नहीं तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है!
ज्ञान समाप्त

green tea jokes in hindi

ये चाय की आदत भी ना..
मुझे एक दिन प्रधानमंत्री बना के छोड़ेगी!! 

tea time jokes in hindi

इतनी मेहनत करो कि एक दिन ये बोल सको
ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो चाय पीकर आते हैं!

Chai day jokes in hindi

चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती!!

जब कोई पूछता है “चाय पियेंगे”
तो बस नहीं पूछता वो तुमसे
दूध, चीनी और चायपत्ती
को उबालकर बनी हुई
एक कप चाय के लिए।

वो पूछता हैं…
क्या आप बांटना चाहेंगे
कुछ चीनी सी मीठी यादें
कुछ चायपत्ती सी कड़वी
दुःख भरी बातें..!.

वो पूछता है..
क्या आप चाहेंगे
बाँटना मुझसे अपने कुछ
अनुभव, मुझसे कुछ आशाएं
कुछ नयी उम्मीदें..?

उस एक प्याली चाय के
साथ वो बाँटना चाहता है
अपनी जिंदगी के वो पल
तुमसे जो अनकही है अबतक
दास्ताँ जो अनसुनी है अबतक

वो कहना चाहता है..
तुमसे तमाम किस्से
जो सुना नहीं पाया
अपनों को कभी..

एक प्याली चाय
के साथ को अपने उन टूटे
और खत्म हुए ख्वाबों को
एक बार और
जी लेना चाहता है।

वो उस गर्म चाय की प्याली
के साथ उठते हुए धुओँ के साथ
कुछ पल को अपनी
सारी फ़िक्र उड़ा देना चाहता है

इस दो कप चाय के साथ
शायद इतनी बातें
दो अजनबी कर लेते हैं
जितनी तो
अपनों के बीच भी नहीं हो पाती।

तो बस जब पूछे कोई
अगली बार तुमसे
“चाय पियेंगे..?”

तो हाँ कहकर
बाँट लेना उसके साथ
अपनी चीनी सी मीठी यादें
और चायपत्ती सी कड़वी
दुखभरी बातें..!!

चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती!

Tea Jokes in Hindi

लड़का – मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – नहीं मुझे थोड़ा अलग लड़का चाहिए
लड़का – कैसा चाहिए
लड़की – जिसका कारोबार बहुत ऊँचा हो

chai pe jokes in hindi

पति पत्नी से – आज ऐसा चाय बनाओ जिसे पीने के बाद
मन झूम उठे और तन नाचने लगे।

पत्नी पति से – हमारे यहाँ भैस का दूध आता है… नागिन का नहीं…

चाय पर जोक्स

कुछ लोग जिंदगी में हारने पर
भी उतना दुखी नहीं होते है
जितना दुःख…
.
.
.
चाय में बिस्कुट टूट कर
गिरने से उन्हें होता है.

चाय पर चुटकुले

चाय का कारोबार है,
हमें छोटा ना समझे साहब…
.
.
.
.
किसी दिन प्रधानमंत्री भी
बन सकते है.

chai jokes

कभी-कभी अनजाने में खुद से ऐसी चाय बन जाती हैं
जिसको पीकर एहसास होता है कि अगर…
.
.
.
.
शाहजहाँ पी लेता तो हाथ ही कटवा लेता

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *