30 Best Sharabi jokes in Hindi Sharabi Chutkule in Hindi

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Sharabi jokes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki Hindi Sharabi Chutkule in Hindi Apne School, collage Aur Friends Ke Sath Share Kar sakte hai,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sharabi jokes in hindi

Sharabi jokes in hindi

शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!

funny sharabi jokes

Drinkers Special 

सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा
साले, ये पेग और टाइम कब आपस में
बदल गए.. पता ही नहीं चला! 

punjabi sharabi jokes

संता ने प्रीतो नूँ मैसेज भेजया:
आखरी पैग चल रया ऐ, अद्दे घंटे विच घर पहुँच जावाँगा । 

जे नहीं आया ते ऐही मैसेज 

 दोबारा पढ़ लईं । 

very funny sharabi jokes in hindi

एक शराबी ने रात 12 बजे ‪‎शराबी‬ ठेके के

मालिक को फोन लगाया…
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी
मालिक- सुबह 9 बजे
शराबी – तेरी दुकान कब खुलेगी ?
मालिक – बताया ना सुबह 9 बजे !!
शराबी ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी
‪#‎मालिक‬ बोला-अबे शराबी कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..
सुबह 9 बजे आना..

शराबी बोला: मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं…
घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..
.
तभी शराबी पीछे से आया और बोला:
अब दुकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दे! 

sharabi ki biwi jokes

शराबी वोट डालने गया, वोटिंग मशीन के सामने दस मिनट लगा दिए.
पोलिंग अफसर ने पुछा :- भाई मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर :- मशीन में तो कोई समस्या नही,
पर साला याद ही नही आ रहा कि कल रात दो बोतलें देने वाले का चुनाव निशान क्या था ? 

कड़वा सत्य

sharabi aur pujari jokes

गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए,
क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे
चक्कर आ गया होगा.

sharabi wale jokes

शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने.. शिव प्रकट हुए।
शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है.. तो बताओ।
शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना.!!

best sharabi jokes in hindi

अर्ज किया है …
मैं पीकर नहीं बहकता, बहकता हूँ तो उसे देखकर,
अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो?
.
इतने में घरवाली की कमरे से आवाज़ आई,
“शराब हराम है और वो हरामजादी हैं और तुम हरामखोर”
.
कसम से, सब क्लियर हो गया एक मिनट में ही ।

sharabi funny jokes in hindi

शराबी :- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता!
शराबी की पत्नी :- अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले
करम जले.. सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे!! 

funny sharabi jokes in hindi

एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।
वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।
जहां भी जा रहा था वहीं उस आदमी के आगे पीछे चार छह लोग रिक्वेस्ट मोड में चल रहे थे।
न वो दूल्हा था, न दुल्हे का बाप था।….
वो दूल्हे का जीजा भी नहीं था… दरअसल वो दूल्हे का फूफा भी नहीं था..
फिर भी पता नहीं ऐसी क्या बात थी कि उसकी हर जगह बड़ी पूछ हो रही थी….

do sharabi jokes

एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए
.
.
जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।
.
.
(हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े)
नई सोच को सलाम!!

Sharabi Jokes in hindi

आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी,

पुलिस – बाहर निकल साले,

आदमी – माफ़ कर दो दरोगा जी,

पुलिस – साले दारू पी के,

गाड़ी चलाता है मुँह खोल,

आदमी – अरे नहीं साब,
पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे  !!

Best Sharabi Jokes

एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण !!

लगभग बेशुध सा पड़ा हुआ था !!

एक भले आदमी ने पास आकर पुछा – आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी?

शराबी – मजबूरी थी ! पीने के अलावा कोई और चारा नहीं था !!

भला आदमी – आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गयी थी?

शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !!!!

sharabi jokes

एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था !!

एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा !!

शराबी – अरे सुनो !  एक टेक्सी ले आओ !!

युवक – अंधे हो क्या? मैं पायलट हूँ !!

टेक्सी ड्राइवर नहीं !!

शराबी – तो नाराज क्यों होते हो !

एक प्लेन ले आओ !!!!

sharabi jokes images in hindi

पति – तुम इतना क्यों चिल्लाती हो ?

पत्नी – क्योंकि हर बार गलती
तुम ही करते हो

पति – काश तू एक बकरी होती

पत्नी – तो फिर क्या करते ?

पति – फिर मैं तुझसे पूछता कि
बता कौन ज्यादा गलती करता है

और तुम चिल्ला के बोलती –
“मैं….मैं….मैं….”

sharabi jokes lockdown

लड़की शादी के 2 साल बाद,

लड़की – माँ आपने कैसे लड़के से मेरी शादी
करायी है?

माँ – क्यों क्या हुआ बेटी?

लड़की – वो लड़का तो हमेशा नशे में रहता है,

माँ – ये बात तू अब बता रही है
2 साल बाद?

लड़की – अरे मुझे भी कहाँ मालूम था,
वो कल बिना पिए आया तब पता चला

sharabi jokes shayari

बिल्लू लड़की देखने गया !

बिल्लू – बहुत गर्मी हो रही है !

लड़की का बाप – बेटा
शराब पीते हो ?

बिल्लू – वो बाद में पिऊँगा,

अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो !!
शादी कैंसिल……….

sharabi jokes in english

पत्नी – बेटी बड़ी हो गयी है,
उसकी शादी कर दो !!

पति – मैंने लड़का देख रखा है !!

पत्नी – लड़का क्या करता है?

पति – लड़का पी.ऐ. है !

पत्नी – क्या लड़का पिये है!

पति – अरे नहीं लड़का बैंक में पी.ऐ. है !

पत्नी – तब तो बिलकुल भी मैं शादी नहीं होने दूंगी,
कमीना बैंक में भी पीये है  !!

sharabi jokes images

पति शाम को जैसे ही घर में लौटा !

पत्नी – आज क्या लाये ?

पति – अब इस पूरे महीने मुझे कुछ,
खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी !!

पत्नी – क्यों आज ही पूरी दुकान खरीद लाये क्या ?

पति – नहीं मैं पूरी सैलरी की दारू पी आया !!

sharabi jokes in urdu

एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया !

शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?

गार्ड – हाँ हैं,

शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?

गार्ड – हां निकाल लो,

शराबी – लाओ पेचकस है क्या ?

गार्ड बेहोश ………

sharabi jokes hindi me

एक शराबी शराब पीकर एक अर्थी से टकरा गया !!

लाश निचे गिर गई तो लोग शराबी को पीटने लगे !!

शराबी – अबे जो गिरा है वो तो कुछ बोल नहीं रहा है !!

तुम काहे नेता बन रहे हो !!

sharabi funny jokes

शराबी वोट डालने गया, वोटिंग मशीन के सामने दस मिनट लगा दिए!
पोलिंग अफसर ने पुछा :- भाई मशीन में कोई समस्या है क्या ?
शराबी वोटर :- मशीन में तो कोई समस्या नही,
पर साला याद ही नही आ रहा कि कल रात दो बोतलें देने वाले का चुनाव निशान क्या था ?

sharabi pati jokes

शाम ख़ामोश है, पेड़ों पे उजाला कम है,
लौट आए हैं सभी, पर एक परिंदा कम है!
.
इन पंक्तियो में कवि उस शख़्स का इंतज़ार कर रहे हैं
जिसको दारू की बोत्तल लॆनॆ भॆजा हैं! 

sharabi dost jokes

एक शराबी शराब पीके एक अर्थी
से टकरा गया बॉडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे..
शराबी :- अबे जो गिरा वो कुछ तो बोल नहीं रहा तुम काहे नेता बन रहे हो!

sharabiyon ke jokes

पुलिसवाले ने पूछा :- इतनी क्यूँ पी रखी है?
शराबी :- क्या करूँ, मजबूरी थी!
पुलिसवाला :- कैसी मजबूरी?
शराबी :- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था! 

sharabi par jokes

शराबी :- गरम क्या है?
वेटर :- चाउमीन
शराबी :- और गरम?
वेटर :- सूप
शराबी :- और गरम?
वेटर :- उबलता पानी
शराबी :- और गरम?
वेटर :- आग का गोला है साले
शराबी :- लेकर आओ, बीड़ी जलानी है! 

sharechat sharabi jokes

आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी।

sharabi non veg jokes in hindi

हेड आया तो विस्की..
टेल आया तो रम..
खड़ा रह गया तो बीयर..
अगर हवा में ही रह गया तो आज से दारू पीना बंद।

Daru jokes in hindi

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो..!
शराबी : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है?
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे!?🙂 🙂

Son: Papa don’t drink alcohol..!
Drunkard: Let me drink son, what do you want to take with you?
Son: If you keep drinking like this then what will you leave!?🙂 🙂

शराबी के चुटकुले

एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया …
शराब तो ठीक थी !.!
पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.🙂 🙂🙂 🙂

a drunkard died after drinking
But look at his devotion to alcohol :~
He said this even after his death.
The wine was fine.
But my liver turned out to be weak.🙂 🙂🙂 🙂

Leave a Comment