Pita Putra Jokes in hindi Father and son jokes in hindi

Pita Putra Jokes in hindi

Pita Putra Jokes in hindi

बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया??

पप्पू – वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था !!

बापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?

पप्पू – क्यों बापू ?

1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

बापू – कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए,
अब तो तू नौकरी करता है !!

pita putra jokes

बंटू – पापा जरा 500 रुपये देना !

पापा – क्या करेगा 500 का ?

बंटू – मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है,
मैं भी खुलाऊँगा !!

पापा – कहाँ पर ?

बंटू –सिगरेट वाले की दुकान पे

कॉमेडी वीडियो

पप्पू स्कूल से लौट के आया !!

पप्पू – पापा एक बात पूछनी है

पापा – पूछ बेटा !

पप्पू – पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूँ,
ऐसा मुझमे क्या खास है !!

पापा – कमीने, क्योंकि तू 17 साल का हो गया,
अभी पांचवीं में ही है !!

टिप टॉप कॉमेडी

बाप – एक काम ढंग से नहीं करता,

बेटा – सॉरी पापा !

बाप – कुत्ता देखा है तूने !

बेटा – हाँ !!

बाप – वैसी ही शक्ल है तेरी !

बेटा – मम्मी तो कल कह रही थी,
कि तू पापा जैसा दिखता है !!!

Father and son jokes in hindi

बेटा शहर से पढाई करके लौटा…

बाप – क्या कर रहे हो ?

बेटा – पापा नहाने जा रहा हूँ !!

बाप – वो तो ठीक है बेटा,
पर आगे क्या सोचा ?

बेटा – बस बाल्टी भर जाये फिर मोटर बंद कर दूंगा !!!
बाप बेहोश ….

Pita Putra Jokes

पप्पू जैसे ही जैकिट पहन के घर से निकला !!

पापा – इधर आ तू बड़ा बदमाश होता जा रहा है !

पप्पू – अरे मैंने अब क्या किया?

पापा – ला तेरी जैकिट की तलाशी लेता हूँ,
लड़की का नंबर मिला, मूवी की 2 टिकट,

सिगरेट का पैकिट, बीयर !!

पापा – कमीने कब से करता है तू ये सब !!

पप्पू –पर पापा ये तो आपकी जैकिट है,
मैं तो पहन के बाहर जा रहा था !!

pita putra status

पप्पू बिजली तार डाल के चोरी कर रहा था !!

पप्पू – ले बापू कर दिया सैट !

बापू – सुसरे बिजली तो अभी आयी ही नही !

पप्पू – क्यूँ अब क्या अग लग गयी ??

बापू – तार सही से फंसाया है ना ?

पप्पू –लो अब तुम हमें सिखाओगे कैसे फंसाते हैं !!
फिर दे लात दे घूंसे….

पतलू की कॉमेडी

बेटा – पापा भूकंप आया  !

पापा – अरे कहाँ आया??

बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिल गया  !

पापा – कितनी तीव्रता का था??

बेटा – 5.3 का !

पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर !
अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है !!!

पुत्र रत्न शुभेच्छा मराठी

बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं !

पापा – तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है !!

बिल्लू – मैडम भी यही कहती है !

पापा – क्या??

बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है !!
कुछ पढता ही नहीं !!!

Hindi me baap bete ke jokes

2040 में कुछ ऐसा होगा –

बच्चा – पापा आप पहली बार मेरी मम्मी
से कहाँ मिले थे ??

पापा – क्या बताऊं बेटा,

उन दिनों 2016 चल रहा था,

हम ATM की लाइन में खड़े हुए थे,
4 – 5 घण्टे बात हुई और बस प्यार हो गया !!!

father son jokes in hindi

पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना
.
रिजल्ट के बाद ..
.
पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
.
पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *