100 Best Meri Diary Sad Shayari in Hindi for Girlfriend 2023

Meri Diary Sad Shayari, Meri Diary Sad Shayari photo, मेरी डायरी सेड शायरी, Meri Diary Sad Shayari image, Meri Diary Sad Shayari hindi, Meri Diary Sad Shayari sms, Meri Diary Sad Shayari pic, meri diary sad shayari, meri diary sad shayari in hindi download, meri diary sad shayari in hindi, meri diary sad shayari image, meri diary sad shayari dp, meri diary sad shayari in hindi image, meri diary sad shayari pic, meri diary sad shayari image download, meri diary sad shayari girl, meri diary sad shayari in english, emotional meri diary sad shayari, new meri diary sad shayari, mdss meri diary sad shayari, zindagi meri diary sad shayari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Meri Diary Sad Shayari

Meri Diary Sad Shayari

किसी को प्यार इतना देना की हद न हो
पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न हो
वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो
और दुआ बस इतनी करना की जुदाई न हो

Meri diary sad shayari in hindi download

बिछड़ कर मुझ से तुझे जीना अच्छा लगा
तो जा खुस रहे मुझे तेरा खुस रहेना अच्छा लगा

Meri diary sad shayari image

अभी से तेरी आँखों में निकल आये आंसों
अभी तो मैंने छेड़ी ही नहीं अपनी दंस्ताने-ज़िंदगी

Meri diary sad shayari in hindi image

दर्द-ए-लज्ज़त तुम्हे किया मालूम
हमसे पूछो के इश्क में दर्द का मुकाम किया है

Meri diary sad shayari pic

होता है है तुझ पे किसी बात का असर
लगता है जैसे तेरे रूप में पत्थर मिला है मुझे

Meri diary sad shayari image download

ज़िन्दगी में एक हसीं गलती कर बैठे
हम नादानी में प्यार कर बैठे
दिल अपने खुद ठुकर मार बैठे
एक बेवफा से हम मरहम की उम्मीद लगा बैठे

Meri diary sad shayari girl

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत हैं

meri diary sad shayari in english mdss meri diary sad shayari

देखी जो नब्ज मेरी हस कर बोला वो हाकिम
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है

emotional meri diary sad shayari new meri diary sad shayari

न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद

zindagi meri diary sad shayari meri diary sad shayari dp

यूँ तो दुनिया में कहेने से सब भाई होते है
मगर साथ रहने से पता लग जाता
कितने इन में कसी होता है

zindagi meri diary sad shayari meri diary

छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की
पहले भी “तुम” और आख़िरी भी तुम

Meri dairy se quotes in hindi

मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है

Shayri ki dayri in hindi sad

मुमकिन नही है हर नजर में बेगुनाह रहना
कोशिश करें कि खुद की नजरों में #बेदाग हों

shayri ki dayri sad

मुझे तालीम दी है मेरी फितरत ने ये बचपन से
कोई रोये तो आँसू पोंछ देना अपने दामन से

meri dayari shayari

ये लाली, ये काजल, जुल्फें भी खुली खुली
यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतज़ाम क्यूं किया

meri diary

ऐ ज़ालिम जिंदगी तू कैसे कैसे सितम कर जाती है
जितनी मेरी उम्र नहीं उससे ज्यादा जख्म दे जाती है

sayri ki dayri sad

मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निग़ाहें कहीं रात ढल न जाए

मेरी डायरी स्टेटस

छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की
पहले भी “तुम” और आख़िरी भी तुम

meri diary sad shayari

मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है

meri diary quotes in hindi

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए

meri dairy shayari

पूछा हाल शहर का, तो सर झुका के बोले.
लोग तो ज़िन्दा हैं, ज़मीरों का पता नहीं

sad dairy

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर
आप एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये

मेरी डायरी

कब तक तेरे फरेब को हादसे का नाम दूँ
ऐ इश्क तूने तो मेरा तमाशा बना दिया

sad shayri ki dayri

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी.

sad diary

मुझे आजमाने वाले शख्स तेरा शुक्रिया
मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद

meri diary se

कर लेती हूँ बस यूं ही मैं कुछ शेर-ओ-शायरी
वरना तो मैं दिल से बहुत ही खुश-मिज़ाज हूँ

प्यार की डायरी

मेंरे बिना रह ही जायेगी कोई ना कोई कमी
तुम जिंदगी को जितनी मर्जी संवार लेना

diary sad quotes

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं

meri dayri

रिवाज तो यही हे दुनिया का मिल जाना और बिछड जाना
तुम से ये कैसा रिशता है ना मिलते हो ना बिछडते हो

sad diary writing in hindi

हो तुम दिलनशीं सनम,तो हम भी हसीं हैं
ज़्यादा नहीं तुमसे तो,कुछ कम भी नहीं हैं

मेरी शायरी

आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करती वफ़ा न मिलती ये सजा,
शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया

diary ki shayari

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी..
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांग

डायरी की शायरी

समेट कर ले जाओ..
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से..
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर..
इनकी ज़रूरत पड़े

diary se shayari

रग-रग में इस तरह से समा कर चले गये,
जैसे मुझ ही को मुझसे चुराकर चले गये,
आये थे मेरे दिल की प्यास बुझाने के वास्ते,
इक आग सी वो और लगा कर चले गये

मेरी डायरी शायरी

दिल के तड़पने का कुछ तो सबब है आख़िर
या दर्द ने करवट ली है या तुमने इधर देखा है

dairy ki shayari

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..

meri daayri

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…

meri dairy se quotes

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं.

meri dayari

अब न करेंगे,
तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,
माफ करना यार.

meri shayari

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ
और खामोश हूँ..

diary sad

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..

sad shayari ki diary

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..

meri dairy se

जिसने भी कहा हैं,
सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के
बाद ही आता हैं..

life meri diary quotes in hindi

जो सबको संभालने की कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं…

sayri ki dayri

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..

meri diary quotes

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…

meri dairy hindi

हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम…

डायरी शायरी

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…

शायरी डायरी

ऐसे तो हर कोई
प्यार प्यार कहता रहता हैं,
मगर एक सच्चे प्यार की कीमत वही जानता हैं,
जिसने प्यार तो किया हैं,
मगर उसे उसका प्यार मिला ही नहीं..

शायरी की डायरी लव इमेज

न अपने साथ हूँ,
ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से,
बस युही उदास हूँ।

sad dairy images

आदत बना ली मैंने खुद को
तकलीफ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे
तो ज्यादा तकलीफ न हो…

zindagi meri diary sad shayari

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

shayari diary

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिससे जितनी मोहब्बत की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..

शायरी की डायरी इन हिंदी

लोग कहते हैं दुख बुरा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं रुलाकर चला जाता हैं,
हम कहते हैं दुख अच्छा होता हैं,
जब कभी भी आता हैं,
अपनो का पता चल जाता हैं.

मेरी डायरी हिंदी

हम दोनों धोखा खा गए हैं,
मैंने तुम्हें औरों से अलग समझा,
और तुमने मुझें औरों जैसा समझा…

meri dairy

आज उसने एक और दर्द दिया हैं,
तो मुझे याद आया,
मैंने ही तो दुवाओ में,
उसके सारे गम मांगे थे.

डायरी से शायरी

एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से
बात करते हैं और
एक हम हैं जो उनकी
मर्ज़ी का इंतज़ार करते हैं..

sayri ki dayri dp

कभी कभी अपनो से ऐसा,
दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं,
मगर रोया नहीं जाता.

meri diary se instagram images

अच्छा तो कुछ भी नहीं,
पर जो भी हैं सही हैं..

meri diary in hindi

मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और हम न रहे.

dayri photo

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..

female meri dairy se sad shayari

जब भी उदास हो जाओ,
तो रो दिया करो,
चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग..

shayari dairy

दिल से हमे पुकारा न करो,
यू आँखों से इशारा न करो,
तुमसे दूर मजबूरी हैं हमारी,
तन्हाई में युही तड़पाया न करो…

dayri se shayari

वो दिन नही वो रात नहीं,
वो पहले जैसे जज्बात नहीं,
होने को तो हो जाती हैं बात उनसे,
मगर बातों में भी पहले जैसे बात नहीं…

diary shayari

मुस्कुराना हमारी मजबूरी हैं,
जिंदगी तो ऐसे भी हमसे नाराज रहती हैं…

meri shayri

कौन याद करता हैं गुजरे हुए वक़्त को,
लोग तो दो दिन में नाम तक भूल जाते हैं।

sad sayri ki dayri

प्यार उससे करो जो दिल से अच्छा हो,
उससे नहीं जो केवल दिखने में अच्छे हो…

shayari ki diary love

जब अपनो ने ही मुँह मोड़ लिया,
तो पराए लोगों के लफ़्ज़ों से क्या फर्क पड़ता हैं…

shayri ki dayri

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..

meri diary se quotes

हो सके तो दोस्ती कर लेना,
पर दिल किसी से कभी न लगाना..

meri diary quotes in english

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए…

meri diary in urdu

एक चाहत हैं मेरी,
की एक ऐसा चाहने वाला हो मेरा,
जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो…

my diary shayari

एक चाहत हैं मेरी,
की एक ऐसा चाहने वाला हो मेरा,
जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो…

sad shayari shayari ki diary

मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले,
मैं अब तक खुद से ही अंजान हूँ…

instagram meri diary se

किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब,
यादे रुलाती हैं..

shayari ki diary

बुरा नहीं हूँ मैं,
अपनी कुछ कहानी हैं,
टूट चुका हूँ मैं,
अपनो की ही मेहरबानी हैं…

शायरी की डायरी

दर्द सहते सहते,
लोग हँसना नहीं,
रोना भी छोड़ देते हैं.

shayari ki dairy

मुस्कुराकर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों…

love dairy in hindi

मैं शिकायत नहीं करूंगा कि
तू मुझसे बात कर,
बस वक़्त के साथ,
मैं भी बात करना छोड़ दूंगा…

dairy shayari

तुम चाहती हो की,
तुमसे बिछड़कर भी खुश रहू,
इसका मतलब रूह भी निकले,
पर जान भी न जाए.

dear diary shayari

मैं चाहता हूँ कि
एक ऐसा हादसा हो मेरे साथ,
जिसमें भूल जाऊ वो ज़िंदगी,
जो गुज़ारी हैं तेरे साथ..

diary par shayari

अजीब हैं इस दुनिया के लोग मेरे खुदा,
जितना ही मोहब्बत करों,
उतना ही गिरा हुआ समझ लेते हैं…

emotional meri diary sad shayari

आज परेशान हूँ तो,
कल आराम भी आएगा,
खुदा तो मेरा भी हैं,
आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा।

मेरी डायरी motivation

ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,
तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा..

my diary images

ज़िंदगी होगी तो कल फिर फिक्र होगी तेरी,
अगर कल चल बसे तो अपना ख्याल जरूर रखना..

shayari ki diary sad

बेइम्तहाँ मोहब्बत हो गई हैं उनसे,
कैसे बताऊँ हम उन्हें,
तारीफ करूँ, शजदा करू या उन्हें सीने से लगाउ…

मेरी शायरी की डायरी

कभी पीठ पीछे कोई बात चले
तो डरना मत,
क्योंकि बात तो उनकी ही होती हैं,
जिनमें कोई बात होती हैं.

मुस्कुराते मेरी डायरी की शायरी

बहुत सारी तस्वीर तो नही तुम्हारे साथ,
लेकिन हर ख्वाब में,
मैंने तुम्हें ही देखा हैं…

cool photos girl love shayari dp download new 2020

इंसान इन जगहों पर,
जरूर हार जाता हैं,
एक अपने प्यार से,
और दूसरा अपने परिवार से..

dayari ki shayari

किसी के आने और जाने से,
जीवन नही बदलता,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता हैं..

dayri image

ज़िंदगी में ऐसा बनों,
की वक़्त के साथ तुम न बदलो,
बल्कि वक़्त के साथ मिलकर वक़्त को बदल दो…

diary for shayari

जब दर्द खुद को ही सहना हैं,
फिर औरों को बताना क्या…

sad diary pic

पत्थर की एक कमी हैं,
की वो पिघलता नहीं,
लेकिन उसकी एक खूबी हैं
जो कभी बदलता नहीं हैं..,

sayri dayri

हम कहाँ औरों में अपनी खुशी तलाश करते हैं,
हम तुम्हें देखकर सारे दर्द नजर अंदाज करते हैं…

shayari ki diary in english

क्या मालूम था की
दिल यूँही बिखर जाएगा,
टूट जाएगा आईना,
और दिल बिखर जाएगा…

shayri ki dayri love image

जब भी तुम्हारा हौसला,
आसमान की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा,
कोई न कोई तुम्हारे पंख काटने
जरूर आएगा…

sayri ki dayri image

पहला प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से हुआ,
जिसे भूलना बस में नहीं,
और पाना किस्मत में नहीं.

sayri ki dayri text

न कर ज़िद ए मेरे दिल,
अपनी हद में रह ए मेरे दिल,
वो बड़े लोग हैं,
अपनी मर्ज़ी से याद करते हैं…

shayri ki dairy

थक चुका हूँ अपने आपकों साबित करते करते,
अच्छा हैं तुमनें पराया समझ लिया..

wallpaper sayri ki dayri

सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता हैं,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता हैं.

1 thought on “100 Best Meri Diary Sad Shayari in Hindi for Girlfriend 2023”

Leave a Comment