Dukandar Jokes In Hindi Funny Businessman Jokes in Hindi

Dukandar Jokes In Hindi, Funny Businessman Jokes in Hindi,  दुकानदार और बिजेनस मैन जोक्स, Dukandar aur Businessman par Jokes, Dukandar -Businessman Jokes, Dukandar Funny Jokes, Shopkeeper jokes in hindi, Funny Jokes in Hindi 2023, Viral Jokes in Hindi, Dukandar & Grahak Funny Jokes,

Dukandar Jokes In Hindi

Dukandar Jokes In Hindi

एक दुकानदार जलेबी बेच रहा था !!

लेकिन लगातार चिल्ला रहा था ‘आलू ले लो आलू!’

ग्राहकः पर यह तो जलेबी है?

1000 Hindi Lyrics (हिंदी गाने) Read Best Lyrics In Hindi1000 Hindi Captions (हिंदी कैप्शन) Read Best Captions In Hindi
Famous Authors Quotes About Friendship, Life, Love, Success1000 Hindi Poetry (हिंदी कविता) Read Best Poetry In Hindi
1000 Hindi Poem (हिंदी कविता) Read Best Poem In Hindi1000 Hindi Paheliyan (हिंदी पहेलियाँ) Read Best Paheliyan In Hindi

दुकानदारः चुप हो जा, वरना मक्खियां आ जाएंगी।

Funny Businessman Jokes in Hindi

लड़की अपने लिए टी शर्ट खरीदती है,

लड़की – ये कितने की है ?

दुकानदार(एक नम्बर का ठरकी)-

बस एक बार I Love You बोल दो,

लड़की – ये जींस कितने की है?

दुकानदार – एक Kiss बस,

लड़की – ठीक है दोनों पैक कर दो,
बिल मेरी दादी देंगी 

दुकानदार और बिजेनस मैन जोक्स

दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ?

पति: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए

दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ

Dukandar aur Businessman par Jokes

औरत – Safola oil तो दे दिया भईया …

इसके साथ का गिफ्ट नहीं दिया ….

दुकानदार – इसके साथ कोई गिफ्ट नहीं है….

औरत – उल्लू मत बनाओ इसमें लिखा है “Cholesterol Free”.

Dukandar -Businessman Jokes

औरत – भैया लाल मिर्च देना ,

दुकानदार चिल्लाया – अरे हरी मिर्च देना जरा ,

औरत – पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है ,

जल्दी मंगाइए ,

दुकानदार – अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,

औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है ,

आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,

दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम ,

लाल मिर्च ही दे रहा हूँ,

हरी तो नौकर का नाम है |

Dukandar Funny Jokes

सेल्समेन : सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?

ग्राहक : “नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते !

आज पाउडर लगा देंगे तो कल साला fogg मांगेगा ।

सेल्समेन बेहोश !!!!

Shopkeeper jokes in hindi

लड़की – भैया मुझे चप्पल लेनी है

दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन

लड़की – और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ

दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची

लड़की – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना

दुकानदार – रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है

Funny Jokes in Hindi 2023

लड़की दुकानदार से- भैया, आपके पास कोई वैलेंटाइन कार्ड है

जिस पर लिखा हो क़ि

तुम ही मेरे पहले और आख़िरी प्यार हो??

.

.
दुकानदार – हाँ है..

.

.

लड़की – जल्दी से 35 कार्ड दे दो….

Viral Jokes in Hindi

सब्ज़ी वाला सब्ज़ी पर पानी छिड़क रहा था,

काफी देर हो गई,

ग्राहक गुस्से में : भाई साहब,

अगर भिंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो।

Dukandar & Grahak Funny Jokes

कंजूस लड़की (दुकानदार से) : ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और

नहाने के बाद चेहरे पर लाली आ जाये।

दुकानदार (नौकर से बोला) : अरे भाई मैडम को ईंट का टुकडा दो।

Ladies Shopkeeper Joke in Hindi

औरत – भैया लाल मिर्च देना ,

दुकानदार चिल्लाया – अरे हरी मिर्च देना जरा ,

औरत – पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है ,
जल्दी मंगाइए ,

दुकानदार – अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,

औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है ,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,

दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम ,
लाल मिर्च ही दे रहा हूँ ,
हरी तो नौकर का नाम है

Businessman jokes in hindi

T.V. – 2 घंटा
Facebook – 3 घंटा
Whatsapp – 12 घंटा
मित्र – 1 घंटा
व्यापार – 🔔

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *