4 Best Sindhi Jokes in Hindi Sindhi Chutkule in Hindi

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Sindhi Jokes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki Hindi Sindhi Chutkule in Hindi  Apne School, collage Aur Friends Ke Sath Share Kar sakte hai,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sindhi Jokes in Hindi

Sindhi Jokes in Hindi

स्टेशन पर एक चाय वाला
एक सिंधी महिला को देख कर बोला :
“भोली सी सूरत,
आँखों में मस्ती,
दूर खड़ी शरमाये ,
आय – हाय।”
सिंधी महिला बोली :
“काली सी सूरत,
हाथ में केतली,
दूर खड़ा चिल्लाये,
चाय- चाय।”

Parmanand pyasi ke sindhi jokes

एक सिंधी भाई अपने ग्राहक की शादी में गया खाना
खा के लिफाफा पकड़ा के आ गया….!!!

दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले.

सिंधी के लिफाफे में एक हिसाब की पर्ची निकली…..

पिछला बकाया 845₹
शादी के जमा -100₹
टोटल बाकि = 745

Sindhi Chutkule in Hindi

एक नौजवान दिल्ली स्टेशन पर एक सिन्धी को मिला।
कहने लगा –
“मेरी जेब से पर्स कही गिर गया है,
बस मुझे दिल्ली से पटना पहुंचने तक के पैसे दे दीजिये ।
टिकट 105 रूपये का है । और आगे पटना रेलवे स्टेशन से मैं पैदल अपने घर चला जाऊंगा ।
बस 105 रूपये चाहिये।
वैसे मै बहुत संपन्न परिवार से हूँ । मुझे मांगते हुए झिझक महसूस हो रही है ।
सिन्धी ने कहा –
“इसमे शर्माने वाली कोई बात नहीं है,
कभी मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है l

ये लो मेरा फोन,
अपने घर वालो से बात करो,
कहो कि
मेरे इस नबंर पर 200 रूपये का रिचार्ज करवा दें और तुम मुझसे 200 रूपये नकद ले लो ।
तुम्हारी परेशानी खत्म ।”

वो व्यक्ति बिना कुछ बोले आगे बढ गया।

दाल पकवान और
सिन्धी का दिमाग,
पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं!!

jokes in sindhi

एक बार एक गरीब औरत,

ममता हॉस्पिटल के सामने,

अपनी गोद में डेढ़ साल का बच्चा लिए रो रही थी.

उधर से गुजर रहे एक सिन्धी ने उस गरीब औरत से रोने ने कारण पूछा,

तो उस गरीब औरत ने बताया कि,

उसका बच्चा बीमार है,

और पैसे के आभाव में वो दवा नहीं खरीद पा रही है.

इतना सुनते ही सिन्धी ने झट से अपनी जेब से 2000/ रूपये का नोट निकला,

और उस औरत को 2000/ रूपये का नोट देते हुए बोला:-

ये लो रूपये, और अपने बच्चे के लिए मेडिकल से दवा ले आओ,

और अपने बच्चे के लिए 50/ रूपये का दूध भी ले लेना,

और ये सब लेने के बाद जो रूपये बचेंगे

वो तुम मुझे वापस कर देना.

थोड़ी देर बाद ही वो गरीब औरत

अपने हाथ में दवा और दूध लेकर आ गई.

उसने बचे हुए 1250/ रूपये सिन्धी को वापस कर दिया,

और उसे बहुत सारी दुआएं दे डाली…

यह देख सिन्धी बहुत खुश हुआ,

और सोचने लगा…

“नेकी कभी बर्बाद नहीं जाती…..

डॉक्टर को फीस मिल गई….

बच्चे को दवा और दूध मिल गया…

और,

और मुझे,

मेरा 2000/ रूपये का नकली नोट भी चल गया…

?????

Leave a Comment