Best World Hindi Diwas Shayari in Hindi images
अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
Best World Hindi Diwas Shayari in Hindi
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं.
World Hindi Diwas Shayari in Hindi images
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
World Hindi Diwas Shayari in Hindi
मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम हँसते गाते हो,
मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम अपने सुख दुःख रचते हो।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
World Hindi shayari on hindi
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.
हिंदी दिवस शायरी
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
World Hindi Bhasha Par Shayari
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.
Shayari on Hindi Language
एकता ही है देश का बल,
जरूरी है हिंदी का संबल.
World Hindi Diwas Shayari Image
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.
Shayari World Hindi Bhasha
अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।
World Hindi Diwas Shayari Image download
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
हिंदी दिवस शायरी 2023
अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.