World Human Rights Day Shayari in Hindi
कभी मत छीनो इंसान के बुनियादी अधिकार,
नफ़रत हारेगी जब बढ़ेगा इस दुनिया में प्यार.
World Human Rights Day Shayari
जनता और जागरूकता में बहुत ज्यादा दूरी है,
इसलिए मानवाधिकार आयोग बहुत जरूरी है.
World Human Rights Day
मानवाधिकार आयोग का असर कम नजर आता है,
आज भी छोटू मुझे चाय की दुकान पर नजर आता है.
विश्व मानवाधिकार दिवस शायरी हिंदी में
गरीब आदमी अमीरों के लिए सब कुछ करता है,
फिर भी अमीर आदमी गरीबों का शोषण करता है.
विश्व मानवाधिकार दिवस शायरी
कमजोरो का शोषण हमेशा ताकतवर के द्वारा हुआ है,
ताकतवर पर लगाम लगाने के लिए मानवाधिकार आयोग है.
विश्व मानवाधिकार दिवस
किसी की कमजोरी उसकी मजबूरी न बने,
यह मानवाधिकार आयोग सुनिश्चित करता है.
Shayari on Human Rights Day in Hindi
मज़हबी बहस मैंने की ही नहीं
फ़ालतू अक़्ल मुझमें थी ही नहीं
Shayari on Human Rights Day
व्यक्ति को शारीरिक कष्ट देना, यातना देना, क्रूरता करना
और अमानवीय व्यवहार का मानवाधिकार आयोग
हमेशा विरोध करता है.
Shayari on Human Rights Day images
हर समाज और देश के लिए मानवाधिकार का होना
उतना ही जरूरी है जितना एक गाड़ी में ब्रेक का
होना जरूरी होता है.