30 Best Winter jokes in Hindi Funny Winter Chutkule in Hindi

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Winter jokes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki Winter Chutkule in Hindi Apne School, collage Aur Friends Ke Sath Share Kar sakte hai,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Winter jokes in Hindi

Winter jokes in Hindi

आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
आज नहाना चाहिए या नहीं!

winter knock knock jokes

winter knock knock jokes

आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला:
नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जायेगा!

winter jokes in hindi for whatsapp

winter jokes in hindi for whatsapp

गलती से पंखे का बटन क्या दब गया..
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ!! 

winter jokes clean

winter jokes clean

सर्दियों में इंसान नहाने से पहले “साइलेंट मोड” में होता है.
नहाते वक़्त “लाउड मोड” पर और..
नहाने के बाद “वाईब्रेट मोड” पर… Winter jokes

Winter jokes in Hindi images

कल रात को इतनी धुंध थी,
आंगन में खड़े हो कर..
2 गोल्ड फ्लैक फूंक दी..
किसी को पता भी नहीं चला!!

winter jokes in urdu

ठंड इतनी है कि मच्छर भी कान में आकर बोला,
भाई काटूँगा नहीं बस थोड़ी देर रजाई में रहने दो!

winter jokes in english

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है! 

Recommended Best Winter Shayari in Hindi 2023 | ठंड पर शायरी 

winter jokes and riddles

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है! 

winter jokes one liners

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!!

corny winter jokes

आज का विचार
इंसान को जितनी चादर हो उतने ही पैर
पसारने चाहिए नहीं तो ठंडी लगती है भाई!!! 

clean winter jokes

Wife :- देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं,
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है, और तुम मुझे मोटी कहते रहते हो!
Husband :- भगवान से डर!!

ये शॉल है!! 

funny winter jokes in hindi

कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया।
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा :-
.
.
गरीब नही हूँ शादी मे जा रही हूँ।

winter jokes and puns

ताज़ा ख़बर
तेज़ ठण्ड होने के कारण लडकियों की
नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट…

kid friendly winter jokes

यहाँ भी होगा, वहां भी होगा, अब तो सारे जहान में होगा। क्या?
क्या
क्या?
गाजर का हलवा! 

knock knock winter jokes

दो बाते हमेशा याद रखना..
1. मुश्किल से घबराना नहीं!
2. सर्दियो में नहाना नहीं!

winter dad jokes

सर्दियों का एक स्पेशल मैजिक ट्रिक
सुब्हे 7 बजे उठे और एक लम्बी अंगड़ाई ले
और फिर 5 मिनिट के लिए फिरसे सो जाए,
जब आप 5 मिनिट होने के बाद उठेंगे तो
9 बज गए होंगे

winter knock knock jokes

इंसान से इंसान इतना जल रहा है,
फिर क्यों इतना ठण्ड लग रहा है?

winter funny jokes

मोहब्बत में दिल टूटे तो मिलती है तन्हाईयाँ,
ठण्ड आ गयी है अब काम आने वाली है रजाईयाँ।

winter solstice jokes

निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।

long winter jokes

हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो

dog winter jokes

ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने-पीने को जी चाहता हैं,
अब ठंड बर्दास्त नही होती,
सब कुछ छोडकर रजाई में घुस जाने को जी चाहता हैं!

winter dog jokes

फूलों की सुगंध, मूँगफली की बहार
सर्दी का मौसम आने को तैयार
रजाई,स्वेटर रखो तैयार
हैप्पी सर्दी का मौसम मेरे यार.

winter weather jokes

कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.

funny winter jokes

किसी के पास
केजरीवाल का नंबर है क्या?
खासी की दवाई पूछनी थी…

winter funny jokes in hindi

हर कामयाबी पर आपका नाम हो,
आपके हर क़दम पर सफलता का मुकाम हो,
ध्यान रखना, ठण्ड आ गयी हैं,
मैं नही चाहता आपको जुकाम हो.

winter break jokes

मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.

winter driving jokes

खतरों के खिलाड़ी तो असल में वो लौंडे है

जो घर के बाहर घने कोहरे का फायदा उठाकर

रोज़ डे पर अपने दोस्त की GF से रोज़ ले लेते है

winter jokes images

ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ.

middle school winter jokes

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है!

snow jokes dirty

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..

winter jokes hindi

ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना…

thand funny jokes in hindi

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है!  

jokes on cold weather in hindi

आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
आज नहाना चाहिए या नहीं! 

jokes on winter in hindi

गलती से पंखे का बटन क्या दब गया…
पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ …

thand pe jokes in hindi

दिल के धड़कन रूक सी गई,
सांसे मेरी थम सी गई,
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला,
की सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई.

Leave a Comment