Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Teacher Student jokes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki funny teacher student jokes Apne School, collage Aur Friends Ke Sath Share Kar sakte hai,
Teacher Student jokes in Hindi
भाइयों एग्जाम का टाइम है –
अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है,
तो 2100 रुपये और अपना
रोल नंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो,
“मैं आपके लिए दुआ करूंगा”
teacher student jokes sharechat
टीचर – अच्छा तो बच्चों आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी,
टीचर – बंटू कबीर दास का एक दोहा सुनाओ,
बंटू – कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय !!
टीचर बेहोश …..
funny teacher student jokes
मास्टर – आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा,
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”,
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी,
मास्टर – हां बता,
पप्पू – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं,
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती…
मास्टर बेहोश…
teacher student jokes
टीचर – “खुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है?
पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी,
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और खुशी को घर से निकाल दिया !!
अब बेचारी “खुशी का ठिकाना ना रहा”
टीचर बेहोश ……….
school teacher student jokes
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ,
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है,
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जायेगा!!
मास्टर बेहोश …..
comedy teacher student jokes
टीचर – दुनिया में दो सबसे बड़े नेटवर्क कौन कौन से हैं ?
पप्पू – जी सबसे बड़े नेटवर्क हैं –
ईमेल
फीमेल
साला पलक झपकते ही
इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं
टीचर बेहोश …..
school jokes in hindi
बापू – तू फेल कैसे हो गया?
बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे !
बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे,
जो मास्टर को भी पता नहीं थे !!
teacher student jokes
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं !
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो,
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया?
पप्पू – मिस्त्री ने,
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया?
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा !!
teacher student jokes in Hindi images download
बिल्लू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं,
पापा – तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है !
बिल्लू – मैडम भी यही कहती है,
पापा – क्या?
बिल्लू – कि जाने किस जानवर की औलाद है?
कुछ पढता ही नहीं !!
Teacher student jokes in hindi 2023
टीचर – बंटू तू खड़ा हो,
मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना
बंटू – ठीक है मैम
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
बंटू – फटाफट
बस हो गयी पप्पू की धुनाई !!
Teacher And Students Funny Hindi Jokes
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
Teacher And Students Funny Jokes
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂
Teacher – Sanju Where does Yamuna river flow?
Sanju – on the ground
Teacher – Tell me on the map where does it flow? 😡😡
Sanju – How can it flow in the map, the map will not melt 😂 😂 😂 😂 😂
Funny student jokes in hindi
टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂
Teacher: You know everything about birds??
Sanju: yes
Teacher: Ok tell me which bird cannot fly??
Sanju: Dead bird 😤😤😆😆
Somewhere crazy 😂😂😂😂
Teacher and student jokes
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है😜😝😂
Teacher (to student): What is the benefit of semester system, tell me?
Student: Don’t know the benefit, but insult happens twice in a year😜😝😂