Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Best Independence Day Pics With Quotes in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,
Independence Day Pics With Quotes in Hindi

क्या मरते हो यारो सनम के लिए…न देंगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो “वतन” के लिए ‘तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए.
77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
Speech on Independence Day in English with Shayari

मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक
Independence Day images with shayri on the Indian army

यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
77th Happy Independence Day Quotes

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
15 August Independence Day Status For Whatsapp & Fb

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
Shayari on independence day in hindi

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
independence day shayari in urdu

सरफ़रोशी की शमा दिल में जला लू तो क्या होगा?
सारा लहू अगर शरहदों पे बहा दूँ तो क्या होगा?
independence day shayari in hindi 2023

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
Happy Independence Day Shayari SMS

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
Independence day shayari wishes

Freedom is a Precious gift of our freedom fighters.
Independence Day Wishes in English 2023

कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान
Happy Independence Day Shayari in Hindi 2023

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
Happy Independence Day Shayari in Hindi

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
Swatantrata Diwas Shayari in Hindi

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो
Happy Independence Day Shayari

चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें!!
Happy Independence Day Shayari Wishes 2023

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है!
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
Independence day shayari hindi

ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है!
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है!!
Balidaan shayari on Independence day

ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही!!
Independence day special shayari in hindi

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
Vatan Se Ishq – Desh Bhakti Shayari

इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझपे मरेगा हर कोई!!
Swatantrata Diwas Shayari images

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
Swatantrata Diwas Ki Badhai

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दिवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!
Swatantrata Diwas Ki Badhai Shayari Images

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
Happy Independence Day to All Indian

I = Intelligent
N = Nation
D = Developing
I = In
A = All Fields
Sawatantrata Diwas SMS shayari pictures

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Desh Bhakti Shayari in Hindi 2023

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है!!