Navratri Jokes & Chutkule in Hindi Navratri Jokes Chutkule Hindi

Navratri Jokes & Chutkule in Hindi

Navratri Jokes & Chutkule in Hindi

राहुल गांधी – गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है,
मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग
छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे
.
मोदी – अरे पप्पुजी, उसे “दांडिया” कहते है
हेप्पी नवरात्रि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navratri Jokes Chutkule Hindi

ग्रामर की टीचर पप्पू से : “पप्पू अब शराब नहीं पीता”
“इसमें पप्पू क्या है ?”
.
.
पप्पू : इसमें पप्पू माता रानी का भक्त है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है

Very Funny Navratri Jokes

चाली में जोरसोर से नवरात्रि के गरबे चल रहे थे,
उतने में खुरशी पर बैठे चंपकचाचा ने चुन्नीचाची को शीश…शीश.. करके बुलाया
और धीरे से बोले –
“वो लाल चणियाचोली वाली अपने बाघा के लिये कैसी रहेगी ?”
चुन्नीचाची – अरे चूप रहो,
वो तो अपने पीछे की चाली में रहनेवाली रंभा है,
और उसके तो अपने बाघा जितने बड़े बड़े 3 बच्चे है
वो ब्युटी पार्लर होकर आयी है 

Navratri Jokes in Hindi

चाली में जोरसोर से नवरात्रि के गरबे चल रहे थे,
उतने में खुरशी पर बैठे चंपकचाचा ने चुन्नीचाची को शीश…शीश.. करके बुलाया
और धीरे से बोले –
“वो लाल चणियाचोली वाली अपने बाघा के लिये कैसी रहेगी ?”
चुन्नीचाची – अरे चूप रहो,
वो तो अपने पीछे की चाली में रहनेवाली रंभा है,
और उसके तो अपने बाघा जितने बड़े बड़े 3 बच्चे है
वो ब्युटी पार्लर होकर आयी है 

Navratri Jokes Chutakule Hindi

पति: नवरात्रि का व्रत है ??
पत्नी: हाँ जी
पति: कुछ खाया ?
पत्नी: जी कुछ ख़ास नहीं
पति: फिर भी क्या खाया?
पत्नी: केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम,
आलू की टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़,
सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूँ।
.
.
पति: बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहाँ है।
और कुछ खाने की इच्छा है? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए

Happy Navratri Chutkule in Hindi

मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए! 
.
.
Que.: इस कविता में,
कवि कहाँ है और क्या कर रहा है
.
.
Answer: इस कविता में कवि
Wine shop के बाहर खड़ा है
और उसका नवरात्रि का व्रत है!

Happy Navratri Chutkule

नवरात्रि के चलते WhatsApp
इतना भक्तिमय हुआ पड़ा है
कि.. मन करता है मेसेज भी
.
.
चप्पल उतार कर पढू!

हिंदी में नवरात्री पर जोक्स और मजेदार चुटकुले

हे माता रानी 

सभी महिलाओं को घर मे दीवाली की
सफ़ाई करने में भी वैसी ही शक्ति प्रदान कीजिये 

जैसी…
नवरात्रि में 9 दिन फुदक-फुदक कर
गरबा और डांडिया करने के लिये दे रही हैं 

जय माता दी 

Happy Navratri

Navratri Jokes 2023

Indian in Navratri be like
नवरात्रि में
नॉनवेज नहीं खा सकते
दारू नही पी सकते
Shave नही कर सकते
रजनीगंधा-तंबाकू खाने पर कोई पाबंदी नहीं!

Navratri special jokes in hindi

मुर्गा स्वीमिंग पूल में
छपछप कर रहा था!
.
.
मुर्गी: मजे हो रहे है
.
.
मुर्गा: पहले बकरा ईद फिर गणपति
फिर पितृपक्ष और अब नवरात्रि
एन्ज्वायमेंट तो बनता है!

Funny navratri jokes in hindi

नवरात्री की आदत पड़ी थी,
उसी धुन में करवा चौथ वाले दिन पत्नि से बोल दिया
जल्दी पूजा करो.. दो तीन जगह और जाना है..
बस उसके बाद छत से पत्नि ने नीचे फेक दिया!

Navratri jokes in hindi image

हास्पिटल में भर्ती पंडित जी से पूछा
ये कैसे हो गया
पंडितजी ने बताया..

Funny Navratri Jokes

जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि जीवन में
कब कदम आगे बढ़ाना है कब पिछे लेना है।
वो कभी गरबा नहीं खेल सकता।

Navratri Jokes with Pics

ग्रामर की टीचर पप्पू से:
“पप्पू अब शराब नहीं पीता”
“इसमें पप्पू क्या है?”
.
.
पप्पू: इसमें पप्पू माता रानी का भक्त है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है!

Navratri Jokes & Chutkule in Hindi

एक एक रुपये के लिए लड़ने वाले,
जरा से पैसे के लिए आपसी संबंध खराब करने वाले भी
आज “दुर्गा माँ “की आरती में चिल्ला-चिल्ला कर गाते है..
नही मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना माँ!

Leave a Comment