Mother Jokes in Hindi
गर्भवती माँ ने अपनी बेटी से पूछा क्या चाहिए तुम्हें भाई या बहन..??
बेटी बोली- भाई!
माँ- किसके जैसा..??
बेटी- रावण जैसा!
माँ- क्या बकती हो..
पिता ने धमकाया माँ ने घूरा गाली दिया..
बेटी बोली- क्यों माँ!!
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने वाला..
शत्रु स्त्री को हारने के बाद भी स्पर्श ना करने वाला रावण जैसा भाई ही तो हर लड़की को चाहिए आज…
माँ सिसक रही थी पिता अवाक बैठा था..
Jokes Mother Son Jokes In Hindi
पतिदेव – बाबाजी, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंत्र बताइए।
.
.
.
बाबाजी – बेटा जब तक मुंह बंद और पर्स खुला रहेगा,
कृपा आती रहेगी…!!!
Jokes Whatsapp Jokes Mother Daughter
एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था!
.
पांच सौ फुट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा…!!
.
प्रशिक्षक ने पूछा – क्या हुआ…?
.
जवाब मिला – कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी,
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे…!!
Funny Chutkule in hindi
माँ को अभी होश आया ही था!!
प्रसव कक्ष से निकले हुए एक घंटे के बाद होश आया…
बच्चे को जन्म दिए अभी एक घंटे से ज्यादा वक़्त नहीं हुआ..
शरीर में शक्ति नहीं है!
करवट लेना तो दूर की बात, हिलना भी मुश्किल हो रहा है…
.
.
बिस्तर पर पड़े पड़े दाहिने हाथ से बगल में टटोला..
हाथ में कुछ नहीं लगा…
बाए हाथ से भी कोशिश किया, फिर भी हाथ में कुछ नहीं लगा…
विचार आया कि कहीं नीचे लुढ़क के गिर तो नहीं गया…?
.
.
हिम्मत जुटाते हुए पलंग के नीचे देखा…
नीचे कुछ नहीं था…
मन में घबराहट होने लगी…
थोड़ी और हिम्मत कर के दूर दिख रही नर्स को इशारे से बुलाया…
नर्स ने माँ की घबराहट देख कर इनक्यूबेटर रूम से दौड़ कर बच्चा ला कर माँ के हाथ में थमाते हुए कहा..
मैं समझ सकती हूँ बहन, लो जी भर कर देख लो..
.
.
माँ माथा पीटते हुए बोली: “मैं मोबाइल फ़ोन कहाँ हैं!!” पूछ रही थी!!
Very Funny Today’s Indian Mother WhatsApp Jokes
आज की माँ की दिल की बात –
जब भी मेरा बच्चा, स्कुल के गेट से Bye बोलता है,
तो ऐसा लगता है जैसे वो कह रहा हो…
जा सिमरन जा… जी ले अपनी जिंदगी…
6 घंटे के लिये…
Mother Son Jokes in Hindi
छोटा बेबी – मम्मी रात को जब में सुसु करने गया तो बाथरूम की लाइट जल गयी,
मम्मी- हरामजादे तू आज फिर फ्रीज में सुसु कर आया…!!
funny mother jokes & chutkule
बेटा – बड़ा आदमी बनने के लिए रिस्क तो उठाना ही पड़ेगा। . .
माँ – दुष्ट पहले ये चप्पल उठा और साइड में रख। अभी पोंछा लगाया है..!
funny mother jokes & chutkule in English
बच्चा : माँ इस बार हम सारे पटाके इस दूकान से लेंगे।
माँ : लेकिन बेटा ये तो गर्ल्स हॉस्टल है..?
बच्चा : पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझड़ियाँ यहीं रहती हैं।
funny mother jokes & chutkule in hindi
माँ : सोफा लेटने के लिए नहीं होता है बैठने के लिए होता है.. . .
बेटा : हाँ तो चप्पल भी मारने के लिए नहीं पहनने के लिए होती है… . .
एक चप्पल और पड़ी..
Mother Son Jokes in Hindi images
बच्चा – माँ 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है,
माँ बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था ,
माँ – कहाँ है गरीब,
बच्चा – वो देखो धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है…
Mother Son Jokes in Hindi photo
माँ – बेटा एप्पल खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बेटा मेंगो खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बेटा ऑरेंज खाओगे,
बेटा – नहीं
माँ – बिल्कुल बाप पर गया है,
चप्पल ही खाएगा।
Mother Son Jokes in Hindi pic
माँ: “बेटा तू बाल क्यों नहीं कटवाता..?”
बेटा: “तुम समझती नहीं हो, ये फैशन है
माँ” माँ: “Idiot…!
लड़के वाले तेरी बहन को देखने आये थे और तुझे पसंद कर गए हैं..
Mother Son Jokes in Hindi
एक बार एक बच्चा बहुत जोर-जोर से रो रहा था.
माँ : “आले ले ले ले.. मेरा बेटा क्यू रो रहा है..?”
बच्चा : “पापा ने मुझे क़िस्सी नहीं दी..”
माँ : “तुमने उनको टेबल नहीं सुनाया होगा”
बच्चा : “बाजु वाली अंटी को कोनसा टेबल्स आते हैं…?
Mother Son Jokes in Hindi
माँ : ये पंखा आवाज़ कर रहा है गिर ना जाये।
बेटा : नहीं गिरेगा। माँ : क्यों.?
बेटा : जो गरजते हैं वो बरसते नहीं। . . .
गरजती हुई चप्पल आई और बरस गई बेटे पे।