10 Best Lajja Shayari in Hindi हिंदी में लज्जा शायरी

Kishor Khatri

Lajja Shayari in Hindi

Namaskar Dosto Hum Aapke Liye Lajja Shayari in Hindi laker Aaye hai aur AAP is Tarah ki हिंदी में लज्जा शायरी Apne Friends aur Family Ke Sath Share Kar sakte hai,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lajja Shayari in Hindi

नारी की लज्जा वही तक अच्छी लगती है,
जहाँ तक वो उनकी तरक्की में बाधा न बने।

हिंदी में लज्जा शायरी

 हिंदी में लज्जा शायरी

भोजन और विद्या ग्रहण करते वक़्त,
किसी को भी लज्जा नहीं करनी चाहिए।

Lajja Shayari

जीवन में वही लोग अक्सर आगे बढ़ते हैं,
स्वयं की गलती स्वीकार ने में लज्जा नहीं करते है।

लज्जा शायरी

जो ना छलके वहीं लज्जा है,
नारी का श्रृंगार और सज्जा है,
जो छलके तो बिखर जाता है
आबरू होकर खुद में सिमट जाता है।

Lajja Shayari in Hindi Images

जिसने जीवन में किया शरम
और अन्धविश्वास को कहा धरम,
जो बात-बात पर हो जाए गरम,
उसको दुःख देता है उसका ही करम।

Lajja Shayari in Hindi Photos

लज्जा नारी का गहना है,
यह केवल मूर्खों का कहना है,
तुम्हें लोगो की सोच को बदलना है
फ़क्र करे जहाँ वो काम करना है।

लज्जा शायरी हिंदी में images

जब कोई लड़की लज्जा
त्याग देती है तो वह अपने
सौंदर्य का सबसे बड़ा
आकर्षण खो देती है।
प्रेमचंद

लज्जा शायरी हिंदी में Photos

लज्जा का आकर्षण
सौंदर्य से भी बढ़कर है।
शेक्सपीयर

Lajja Shayari in Hindi Images Download

हृदय नग्न, तो सात
पटों के भी आवरण वृथा हैं;
वसन व्यर्थ; यदि भली-भांति
आवृति भीतर का मन है।
रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Lajja Shayari in Hindi Photos Download

सौंदर्य और सद्गुणों
का प्रसाद है लज्जा।
डिमेड्स

यह भी पढ़े:- 

Leave a Comment