Best Hindi Shayari For Girlfriend With Images

उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!
हिंदी शायरी
मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!
Best Hindi Shayari For Girlfriend
उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!
Best Hindi Shayari
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,
ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत..!!
Hindi Shayari For Girlfriend
जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं,
कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,
जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे,
घुट-घुट कर मर जाऊंगा..!!
Best Shayari In Hindi 2023
झूठा लव और वफ़ा की कसमें,
साथ देने का वादा,
कितना झूठ बोलती है दुनिया,
सिर्फ समय बिताने के लिए..!!
Hindi Shayari on Life
समय के साथ बदल जाओ,
या फिर समय बदलना सीख लो,
कभी भी किस्मत को मत कोसो,
हर हाल में संभलना सीख लो..!!
Famous Hindi Shayari
जाने क्यों मुझे रोना नहीं आता,
जाने क्यों अपना दर्द-ए-दिल बताया नहीं जाता,
लोग अक्सर साथ छोड़ देते हैं मेरा बीच राह में,
शायद मुझे ही रिश्ते निभाना नहीं आता..!!
New Hindi Shayari
बिखरे हुए ख़्वाबों और रूठे हुए अपनों ने मुझे उदास कर दिया,
वर्ना दुनिया वाले रोज मुझसे मेरे मुस्कुराने की वजह पूछते थे..!!
Best shayari in hindi
काश कि आप यह समझ सकते,
कि इस कम्बखत काश से रोजाना कितना लड़ते हैं हम,
किसी ना किसी दिन तो पा ही लेंगे ए मंज़िल तुम्हे,
ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खाकर मर जाएंगे हम..!!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/tr/register?ref=W0BCQMF1
Alright, so I tried 8888p. It’s…alright. Honestly, it’s pretty standard, but no major red flags. If you’re looking for something familiar you may enjoy it. Take a peek at 8888p.