Hemu Kalani Punyatithi Shayari in Hindi
हेमू कालानी जिंदाबाद
आओ मिलकर हम दें श्रद्धांजलि ऐ हिंदुस्तानी
जिसने अपने वतन के लिए दी कुर्बानी
हेमू कालानी जिंदाबाद जिंदाबाद
जिसको अपने उम्र की न कोई चिंता थी
अपने ही बस भारत की परवाह थी
स्कूल से स्वराज सेना की नींव रखी
अंग्रेजों के खिलाफ ये आवाज बुलंद की
भारत छोड़ो भारत छोड़ो इंग्लिस्तानी
किसको परवाह अपने जान की
हेमू कालानी जिंदाबाद 2
शहीदों में एक शहीद हुआ था प्यारा हेमू
सिंधियों की आंखों का बना तारा हेमू
वीर भगत की राह पर जो एक बार निकला
देश को आजाद करवा कर दम निकला
इसी वीर को दें श्रद्धांजलि ऐ हिंदुस्तानी
जिसने अपने वतन के लिए दी कुर्बानी
हेमू कालानी जिंदाबाद 2
डॉ लाल थदानी, अजमेर