Happy Good Night Sunday Shayari in Hindi

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख़यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
Good Night Sunday Shayari in Hindi
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ.
Happy Good Night Sunday Shayari
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
Good Night Sunday Shayari
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.