Happy Good Afternoon Wednesday Shayari in Hindi

सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं,
और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं।
दोपहर का खाना अब पेट को जाना है,
फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है।
– शुभ दोपहर
Happy Good Afternoon Wednesday Shayari
सपनो की दुनिया में हम खोते गये
होश में थे फिर भी मदहोश होते गये
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये.
Good Afternoon
Good Afternoon Wednesday Shayari in Hindi
स्वर्ग की महलों में हो महल आपका,
सपनों की वादी में हो शहर आपका,
खिलती हुई आंगन में हो घर आपका,
दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका।
– गुड आफ्टरनून!
Good Afternoon Wednesday Shayari
बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा
Good Afternoon
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.