10 Happy Birthday Shayari for Sister in hindi Bahan Shayari

Happy Birthday Shayari for Sister in hindi

Happy Birthday Shayari for Sister in hindi

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से बहना आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।
Happy Birthday Sister

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Happy Birthday Bahan Shayari In Hindi

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं
बहन मेरी।
Happy Birthday My Sweet Sister

Happy Birthday My Sweet Sister

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।
जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना

Happy Birthday Shayari for Sister

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister

Happy Birthday Bahan Shayari

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।
Happy Birthday My Lovely Sister

Leave a Comment