10 Best Collection of Shayari शायरी का सबसे अच्छा संग्रह Best Collection Hindi Shayari

Best Collection of Shayari, शायरी का सबसे अच्छा संग्रह, Best Collection Hindi Shayari, Best Collection Hindi Shayari, Love Shayari, Best Love Shayari, Love Shayari images, Love Shayari In Hindi, Love Shayari Photos, Shayari, Hindi Shayari, शायरी, लव शायरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Collection Hindi Shayari

Jindgi Jokar Si Nikli, Best Collection Hindi Shayari
Best Collection Hindi Shayari

जिंदगी जोकर सी निकली, 

कोई अपना भी नहीं,

कोई पराया भी नहीं

Love Shayari

मोहब्बत के रिश्ते कितने अजीब होते है,
दूर कितने भी हो लेकिन कितने करीब होते है,
हम मोहब्बत में लुट गये तो क्या,
ये तो अपने अपने नसीब होते है।

Best Love Shayari

हम जानते है आप जीते हो इस दुनिया के लिए,
किसी दिन जीके देखो हमारे लिये,
इस दिल की क्या औकात है,
हम तो ये दुनिया छोड़ देंगे तुम्हारे लिए।

Love Shayari images

हम कभी रेत पर नाम नही लिखते,
क्योंकि रेत पर लिखे नाम नही टिकते,
इस जमाने ने हमे पत्थर दिल करार दे दिया,
लेकिन पत्थरो पे लिखे नाम कभी नही मिटते।

Love Shayari In Hindi

हम तेरे ख्वाबो के बिना कभी सो नही सकते,
बिना तेरी याद के कभी खो नही सकते,
तू तो मेरी दिल की धड़कन है साँसे है,
और धड़कन और साँसे मुझसे जुदा हो नही सकते।

Love Shayari Photos

न जाने क्यों मेरा दिल उससे प्यार करता है,
न जाने क्यों मेरा दिल इतना मुझे बेकरार करता है,
मै जानता हूँ उससे मुझे बफा नही मिलेगी,
फिर भी न जाने क्यों मेरा दिल उस पर ऐतबार करता है।

Shayari

एक पल की ये बात नही,
दो पल का ये साथ नही,
वैसे तो ये जिंदगी बहुत प्यारी है,
लेकिन वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नही।

Hindi Shayari

तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।

शायरी

मेरे आँखों से आंसू नही आते,
पर ये दिल चुप चुप के रोया करता है,
इतनी मोहब्बत तुझे इस जहां में नही कर सकता,
जितनी मोहब्बत अकेला ये दिल तुझसे करता है।

लव शायरी

आप से करीबी इतनी हुआ करे,
हो दूरियां फिर भी दूरी न लगा करे।

Leave a Comment