20 Best Alone Status in Hindi For Whatsapp बेस्ट अलोन स्टेटस हिंदी में 2025

Best Alone Status in Hindi For Whatsapp

जब किसी को आपके रोने तक से
फर्क ना पड़े तो समझ जाना वो
रिश्ता मज़बूरी में निभा रहा हैं!!!

Alone Status In Hindi

कुछ कह गए कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए मैं
सही तुम गलत के खेल में
ना जाने कितने रिश्ते ढह गए!!!

बेस्ट अलोन स्टेटस हिंदी में

निभाने वाले आपकी हर गलती
माफ़ कर देते हैं और छोड़ने वाले
बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं!!!

Best Lonely Status In Hindi 

दर्द की भी अपनी एक अदा हैं
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा हैं!!!

बेस्ट लोनली स्टेटस हिंदी में

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं
कि ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा हैं!!!

भूल से गए हैं वो हमें समझ नहीं आ रहा
हम आम हो गए उनके लिए या कोई खास बन गया!!!

Best Alone Status For Whatsapp

इतना दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ ऐ
जिंदगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ!!!

व्हाट्सअप के लिए अलोन स्टेटस हिंदी में

जाने क्यों अकेले रहने को मजबूर हो गए
यादों के सायें भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफिल में कि
हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए!!!

#सब छोड़ते ही जा रहे हैं मुझकों ऐ जिंदगी
तुझे भी इजाजत हैं जा जाके ऐश कर!!!

Best Sad Alone Status In Hindi

ना साथ हैं किसी का ना सहारा हैं कोई
ना हम किसी के हैं ना हमारा हैं कोई!!!

बेस्ट सैड अलोन स्टेटस हिंदी में

वो तो अपनी एक आदत को भी
ना बदल सकी जाने क्यूँ मैंने उसके
लिए अपनी जिंदगी बदल डाली!!!

बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं
इस दुनिया में हँसने वाले सबसे ज्यादा रोया करते हैं!!!

Best Alone Status For Facebook

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नही हैं
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं हैं!!!

फेसबुक के लिए अलोन स्टेटस हिंदी में

रातें भयानक हो गयी हैं या मेरे अन्दर
का अकेलापन क्योंकि कई बार तो मैं
अपनी साँसों की आवाज से घबरा जाता हूँ!!!

किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती सच हैं
लेकिन उसकी कमी जरुर रहती हैं जिंदगी में!!!

Best Loneliness Status In Hindi

एक हद तक दर्द सहने के बाद इंसान खामोश
हो जाता हैं और फिर ना किसी से शिकायत
करता हैं ना किसी से कोई उम्मीद रखता हैं!!!

दर्द मेरे दिल का किसने देखा हैं
मुझे सिर्फ खुदा ने तडपते देखा हैं
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं महफिल
में लोगो ने हमें हस्ते देखा हैं!!!

क्या तुम भूल गए जब मैं तुम्हारी गलियों में आता था
और तुम छत पर खडी हो कर मुस्कुराया करती थी!!!

Best Alone Status For Ex Girlfriend

जियूँगा इस अकेलापन में यही मेरा अब
जिंदगी बन गया हैं प्यार नहीं होगा मुझे
अब क्योंकि दिल मेरा पत्थर बन गया हैं!!!

गर्लफ्रेंड के लिए अलोन स्टेटस हिंदी में

लोग हाथ थामते ही क्यों हैं अगर उसे
छोड़ना ही होता हैं लोग प्यार करते ही
क्यों हैं अगर दिल तोडना ही होता हैं!!!

सोचूं जब उसकी एक बात को तो हँसी
आती हैं मुझे कि वो कहती थी बात न हो
तुमसे तो नींद नहीं आती मुझे!!!

Best Alone Shayari In Hindi

ना कोई Call ना कोई Message
ना मिलना फिर भी पता नहीं क्यूँ
हर रात मुझे तुम्हारे ही सपने आते हैं!!!

बेस्ट अलोन शायरी हिंदी में

क्या सपना देखा था की उसके साथ
जिंदगी बिताएंगे हम पर मुझे क्या पता
था एक दिन एकदम अकेले हो जायेंगे हम!!!

न जख्म भरे न शराब सहारा हुई न
वो वापस लोटी न मोहब्बत दोबारा हुई!!!

Best Alone Status For Dosti

सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता हैं किस्मत
भी होनी चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए!!!

दोस्ती के लिए अलोन स्टेटस हिंदी में

भूल से गए हैं वो हमें समझ नहीं आ रहा हम
आम हो गए उनके लिए या कोई खास बन गया!!!

जिंदगी ने कुछ इस तरह का रुख लिया
जिसने जिस तरफ चाहा मुझे मोड़ दिया
जिसको जितनी थी जरुरत साथ चला और
फिर एक लम्हे में तन्हा छोड़ दिया!!!

जिंदगी ने तो एक बात सिखा दी की
हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते!!!

Best Alone Status For Instagram In Hindi

इस जवानी से तो बचपन अच्छा था जब
कुछ बुरा लगता था वंही रो देते थे आज दिल
टूटने पे भी रोने के लिए जगह ढूंडनी पड़ती हैं!!!

इन्स्टाग्राम के लिए अलोन स्टेटस हिंदी में

अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं
जिनपर हम हद से ज्यादा एतबार करते हैं!!!

देख जिंदगी तू हमें रुलाना छोड़ दे
अगर हम खफा हुए तो तुझे छोड़ देंगे!!!

Leave a Comment