Aankhein Shayari in hindi, aankhein shayari 2 lines, teri aankhein shayari, aankhein shayari hindi, aankhein shayari urdu, aankhein shayari ghalib, meri aankhein shayari, nashili aankhein shayari hindi, 2 line shayari on eyes in hindi, best Aankhein Shayari
Aankhein Shayari in Hindi
उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।
Aankhein Shayari 2 Lines
महकता हुआ जिस्म तेरा गुलाब जैसा है,
नींद के सफर में तू एक ख्वाब जैसा है,
दो घूँट पी लेने दे आँखों के इस प्याले से,
नशा तेरी आँखों का शराब जैसा है।
Teri Aankhein Shayari
नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब ही नहीं है बेखुदी के लिए,
किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ,
बड़ा हसीं समंदर है ख़ुदकुशी के लिए।
Aankhein Shayari Hindi
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।
Aankhein Shayari Urdu
तेरी आँखों की तौहीन नहीं तो और क्या है यह,
मैंने देखा तेरे चाहने वाले कल शराब पी रहे थे।
Aankhein Shayari Ghalib
कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके,
तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।
Meri Aankhein Shayari
निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।
Nashili Aankhein Shayari Hindi
होता है राजे-इश्को-मोहब्बत इन्हीं से फाश,
आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।
2 Line Shayari on Eyes in Hindi
साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।
Best Aankhein Shayari
इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके,
जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।
teri aankhen shayari 2 line
दिल बहुत कह रहा कुछ लिखें कुछ कहें,
पर तू शरमा रही है तो चुप ही रहें।।
teri aankhen shayari
दरमियाँ तेरे मेरे जो है बन रही,
अनकही शायरी, शायरी अनकही।।
aankhen shayari
देखकर के मुझे कुछ सिहर जाती है
चलती ऐसे है जैसे ठहर जाती है।।
ghalib shayari on eyes
जैसे ख्वाहिश बहुत हो दो पल रुकने की,
जाने क्या सोचकर फिर निकल जाती है
shayari on eyes by ghalib
सामने आके नजरें झुका लेती है,
चेहरे पे आती जुल्फें हटा लेती है।।
2 line shayari on eyes
जैसे कहना है उसको बहुत कुछ अभी,
लव बयां करते हैं पर दबा लेती है।।
eyes shayari
रुक हैं जाते, हो जाते हैं बोझिल कदम,
ना ही बढ़ती, ठहरती, न पास आती है,
आँखें शायरी २ लाइन
चन्द लम्हों का संग उसके ये कश्मकश
बिजलियाँ बारिसों में गिरा जाती है।।
aankhen shayari 2 line
रात भर जागकर मैं तेरे संग चला,
यादों में पलकों पर तू पिघलती रही।।
aankhen shayari in hindi
दरमियाँ तेरे मेरे जो हैं बन रहीं
अनकही शायरी, शायरी अनकही।।
ankhen shayari
निकलूँ इक दिन मैं हाथों में छतरी लिए
झूमकर बरसें बदरा गुजरते तेरे
बस निगाहों से ही बात कर लेंगे हम,
होंगे अल्फाज खामोश तेरे मेरे।।
nashili aankhen shayari
आधी छतरी में तू आधी छतरी में मैं
बिन कहे बिन सुने दोनों आ जाएंगे
आँखें शायरी 1 लाइन
आधे आधे बदन भींगे तेरे मेरे
एक छतरी के नीचे शमा जाएंगे
shayari on eyes in urdu
तू मेरे सामने मैं तेरे सामने,
धड़केंगी धड़कने आमने सामने।
shayari for gf eyes in hindi
सिलसिला ये चले चलती बारिस तलक
काश की फिर ये बारिस रुके ही नही
दरमियाँ तेरे मेरे जो है बन रही,
अनकही शायरी, शायरी अनकही।।
ek taraf teri aankhen shayari
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
shayari on eyes in hindi
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया
nashili aankhen shayari 2 line
जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर
aankhen shayari urdu
ख़ुदा बचाए तिरी मस्त मस्त आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है
ankh shayari
मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से
कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे
love shayari eyes hindi
चाँदी सोना एक तरफ़ तेरा होना एक तरफ़
एक तरफ़ तेरी आँखें जादू टोना एक तरफ़
teri nashili aankhen shayari
मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था
aankhein shayari
तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊँ
हर शख्स तुम्हारी ही तरफ देख रहा है
aankhen shayari 2 line hindi
तू जो हर रोज़ नए हुस्न पे मर जाता है
तू बताएगा मुझे इश्क़ है क्या? जाने दे
teri aankhen
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
shayari on aankhein
मैं ने मुद्दत से कोई ख़्वाब नहीं देखा है
हाथ रख दे मेरी आँखों पे कि नींद आ जाए
aankhen shayari love
मैं सो रहा हूँ तेरे ख़्वाब देखने के लिए
ये आरज़ू है कि आँखों में रात रह जाए
nashili aankhen shayari in hindi
उसकी आखों को कभी ग़ौर से देखा है ‘फ़राज़
रोने वालों की तरह जागने वालों जैसी
नशीली आँखों पर शायरी 2 line
वो जिस ने आँख अता की है देखने के लिए
उसी को छोड़ के सब कुछ दिखाई देता है
2 line shayari on eyes in urdu
नज़र आये ना तू जिनको परेशानी से मरते हैं
जो तुझको देख लेते हैं वो हैरानी से मरते हैं
shayari aankhen
चराग़ों को आंखों में महफ़ूज़ रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
eyes shayari in hindi
अब तो लगता है कि आ जाएगी बारी मेरी
किसने दे दी तेरी आँखों को सुपारी मेरी
shayari for eyes
आपकी आँखें अगर शेर सुनाने लग जाएँ
हम जो ग़ज़लें लिए फिरते हैं, ठिकाने लग जाएँ
shayari for eyes in hindi
लाखों सदमें ढेरों ग़म, फिर भी नहीं हैं आंखें नम
इक मुद्दत से रोए नहीं, क्या पत्थर के हो गए हम
urdu shayari on eyes in hindi
तुम कुछ अपने होटों से भी बोलो
आँखों ने तो घायल कर रक्खा है
nigah uthti hi nahi kisi aur ki taraf se lyrics
तो क्या ऐसे ही रोना आ गया था?
नहीं! वो.. याद लहजा आ गया था
urdu shayari on eyes
तेरी आँखों का कुछ क़ुसूर नहीं
हाँ मुझी को ख़राब होना था
shayari on beautiful eyes
मैं खोया खोया सा तेरी छत की जानिब देख रहा हूँ
गीले कपड़े सूख रहे हैं, सूखी आँखें भीग रही हैं
nashili aankhen shayari in urdu
आप कहते थे कि रोने से न बदलेंगे नसीब
उम्र भर आप की इस बात ने रोने न दिया
shayari aankhen urdu
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है
aakh sayri
यूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं ‘मोहसिन’
वो काँच का पैकर है तो पत्थर तिरी आँखें
aankhen love shayari
तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं
eyes shayri
आँख में नम तक आ पहुँचा हूँ
उसके ग़म तक आ पहुँचा हूँ
best shayari on eyes
यूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं ‘मोहसिन’
वो काँच का पैकर है तो पत्थर तिरी आँखें
urdu shayari for eyes
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
aankho par shayari in urdu
चेहरा देखें तेरे होंट और पलकें देखें
दिल पे आँखें रक्खें तेरी साँसें देखें
hindi shayari on eyes and smile
उनकी आँखें झील हैं तो क्या करें
डूब जाएँ काम धंधा छोड़ दें?
love shayari aankhen
तिरे जमाल की तस्वीर खींच दूँ लेकिन
ज़बाँ में आँख नहीं आँख में ज़बान नहीं
aankhen shayari two lines
मैं ने इक शहर हमेशा के लिए छोड़ दिया
लेकिन उस शहर को आँखों में बसा लाया हूँ
aankhon ka nasha shayari
मैं ने इक शहर हमेशा के लिए छोड़ दिया
लेकिन उस शहर को आँखों में बसा लाया हूँ
gulabi aankhen shayari
इन आँखों का सूनापन ये कहता है
इन आँखों ने उन आँखों को देखा है
haseen aankhen shayari
मैं आँखें बंद करके देखता हूँ
मैं जब मर जाऊँगा कैसा लगूँगा
eyes par shayari in urdu
आ ही गए हैं ख़्वाब तो फिर जाएँगे कहाँ
आँखों से आगे उन की कोई रहगुज़र नहीं
teri aankhen shayari urdu
तुम समंदर की बात करते हो
यहाँ आँखों से दरिया बहता है
2 line shayari on eyes in punjabi
ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं
aankhen shayari 2 line urdu
तुम्हारी आँखों से मैं खूबसूरत हूँ वरना
चाँद की अपनी कोई रोशनी नही होती
aankhen romantic shayari
गम बयां करने का कोई और ढंग ईजाद कर
तेरी आंखों का यह पानी तो पुराना हो गया
flirting shayari on eyes
जिसका तारा था वो आंखें सो गई हैं
अब कहां करता है मुझ पर नाज़ कोई
shayari on eyes rekhta
मोहब्बत के घरों के कच्चे-पन को ये कहाँ समझें
इन आँखों को तो बस आता है बरसातें बड़ी करना
urdu shayari on eyes in english
गली में बैठे हैं उसकी नज़र जमाये हुए
हमारे बस में फ़क़त इंतज़ार करना है
eyes shayari in urdu
फूल की आँख में शबनम क्यूँ है
सब हमारी ही ख़ता हो जैसे
shayari on eye contact
रोया बहुत हूँ आज मैं
इतना की आँखे थक गयी
shayari for beautiful eyes
हमेशा ठंडी हो जाती थी चाय बातों बातों में
वो बातें जो इन आँखों से किया करते थे हम दोनों
shayari love eyes
जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ
aankhon par shayari in urdu
मैं चाहूं तो उससे लिपट कर रो लूं पर
जग जाएगा वो तो और रुलाएगा
aankhen love shayari in hindi
वो आँखें चुप थीं लेकिन हँस रही थीं
मेरा जी कर रहा था चूम लूँ अब
nashili aankhen lyrics
ख़बर आई है पीएचडी मुकम्मल हो गई लेकिन
नफ़ा’ क्या आजतक जो तुम मिरी आँखें न पढ़ पाई
shayari on aankhen in hindi
सब कहते हैं, क्या कहते हैं? कहने दो
ख़्वाब तुम्हारे आँख हमारी देखेंगे
aankhen shayari in hindi 2 line
शब की आग़ोश में महताब उतारा उस ने
मेरी आँखों में कोई ख़्वाब उतारा उस ने
आँखों में नशा शायरी
किसी के साथ वो दो पाँव आज चलने लगे
हम अपनी आँख के साथ हाथ भी मसलने लगे
aankhen shayari hindi
बारूद के बदले हाथों में आ जाए किताब तो अच्छा हो
ऐ काश हमारी आँखों का इक्कीसवाँ ख़्वाब तो अच्छा हो
meri aankhen shayari
आँखें दिखलाते हो जोबन तो दिखाओ साहब
वो अलग बाँध के रक्खा है जो माल अच्छा है
best shayari for eyes
कमाल ये है मुझे देखती हैं वो आंखें
मलाल ये है उन्हें देखना नहीं आता
aankh sayri
तू बदलता है तो बे-साख़्ता मेरी आँखें
अपने हाथों की लकीरों से उलझ जाती हैं
nigah uthti nahi
हमें जिनकी हिमायत चाहिए थी
वही नज़रें चुराकर जा रहे हैं
aakhe shayari
आपकी आँखों की जो कर ले ज़ियारत इक बार
उसका दिल फिर तो कहीं और न माथा टेके
aakhe shayri
उन रस भरी आँखों में हया खेल रही है
दो ज़हर के प्यालों में क़ज़ा खेल रही है
aankhe sayri
नज़ारे आँख में चुभने लगे हैं
यहाँ हम साथ आते थे तुम्हारे
ankhe sayari
शाम भी हो गई धुँदला गई आँखें भी मिरी
भूलने वाले मैं कब तक तिरा रस्ता देखूँ
ankhe shayri
आइने की आँख ही कुछ कम न थी मेरे लिए
जाने अब क्या क्या दिखाएगा तुम्हारा देखना
shayari for aankhein
खींची जो उसने आँख में काजल की इक लकीर
मैंने भी अपने सीने पे इक हाथ रख लिया
uff yeh teri aankhen shayari
तेरी आँखों में देखने के बाद
मैंने देखा नहीं ख़ुदा की तरफ़
आंखे शायरी उर्दू
उनकी आँखों में ये आँखें थी और इन आँखों में वो
आईने के सामने रक्खा हुआ था आईना
aankhe teri shayari
मैंने आँखों के किनारे भी न तर होने दिए
जिस तरफ़ से आया था सैलाब वापस कर दिया
eye contact shayari
कब तलक झाँकिए उन आँखों में
जिन में कुछ भी न हो हया के सिवा
aankhen shayari rekhta
उसकी बातें उसकी आँखें उसकी ज़ुल्फ़ें क्या कहने
उसकी इक सूरत में मुझको जन्नत सारी लगती है
eyes pe shayari
समंदर आँख में जिसके हो सिमटा
उसे बारिश ग़मों की क्या भिगोएगी
eyes shayari 2 line
सो तुम मुझे हैरतज़दां आँखों से ना देखो
कुछ लोग सम्भल जाते हैं, सब मर नहीं जाते
gujarati shayari on eyes
रही आँखें हमारी नम हमेशा ही
हुआ है ग़म हमें उसको भुलाने पर
romantic shayari on eyes in hindi
मैं किसी आँख से छलका हुआ आँसू हूँ ‘नबील’
मेरी ताईद ही क्या मेरी बग़ावत कैसी