Judge Jokes in Hindi
जजः तुमने पुलिस वाले की जेब में माचिस की तिल्ली जलाकर क्यों रख दी?
चोरः पुलिस वाले ने कहा था कि जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो!
jokes on judges in Hindi
संता को अदालत में पेश किया गया
संता – जज साहब आपके पांव पड़ता हूँ
मुझे छोड़ दो
जज – खामोश चुपचाप जो पूछे वो बता
संता – जी ठीक है
जज – जब मालिक घर में ही मौजूद था
फिर भी तुमने चोरी कैसे की ?
संता – जी आपकी तो अच्छी खासी नौकरी है
पैसे वाले आदमी हो
आप ये सीख कर क्या करोगे
जज बेहोश
judge jokes
एक बार high court के एक जज की गाड़ी सुनसान रास्ते में रात के समय खराब हो गयी।
जज ने गाड़ी से उतरकर देखा तो पास में एक घर दिखाई दिया।
जज उस घर के दरवाजे पर दस्तक देता है। घर के अंदर से एक महिला निकलती है।
महिला – जी क्या काम है?
जज – जी मैं high court का जज हूँ और मेरी गाड़ी खराब हो गयी है। यहां कोई मेकेनिक मिल सकता है?
महिला – मेकेनिक तो सुबह यहां से 10km दूर जाकर मिलेगा।
जज – यहां रहने के लिये कोई कमरा मिलेगा।
महिला – जी नहीं, यहां कोई कमरा नहीं है और मैं यहां अकेली हूँ।
जज – क्या आप मुझे यहां रहने देंगी?
महिला – क्यों?
जज – क्योंकि मैं high court का जज हूँ।
महिला – लेकिन मेरे पास तो एक ही कमरा है।
जज – तो क्या हुआ, मैं high court का जज हूँ।
महिला – लेकिन मेरे पास तो एक ही bed है।
जज – तो क्या हुआ मैं high court का जज हूँ।
महिला मान जाती है और दोनों एक ही bed पर एक दूसरे की तरफ पीठ करके सो जाते हैं।
सुबह जब जज उठता है तो महिला उस वक्त मुर्गियों को दाना डाल रही होती है।
जज पूछता है – कितनी मुर्गियां पाली हैं आपने?
महिला – जी, 20 मुर्गियां और 30 मुर्गे।
जज हैरतसे पूछता है – 20 मुर्गियों के लिए 30 मुर्गे!!!
महिला अपने अंदाज में – जी काम के तो सिर्फ 5 ही हैं,
बाकी तो सभी high court के जज है!!!!!!!
judge jokes one liners
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था
वो BA कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था
वो MA कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था
वो PHD कर रही थी
मैं SSC की कोचिंग कर रहा था
वो नौकरी कर रही थी
शनिवार को उसकी शादी है
और रविवार को मेरा SSC का पेपर है।
judge jokes best
भयानक सत्य कथा
हमारे देश में..
– 10+2 में 1st Division में पास होने वाले विद्यार्थी टैक्नीकल में प्रवेश लेते है
और वो वैज्ञानिक, डॉक्टर या इंजीनियर बनते हैं।
– 2nd Division में पास होने वाले B.A. में admission लेते हैं
और administrator/IAS IPS बनते है और 1st division वालों को हैंडल करते हैं।
– 3rd Division पास होने वाले कहीं पे भी प्रवेश नहीं लेते है.. वो ठेकेदार बन जाते हैं और वो 1st और 2nd वालों को हैंडल करते है।
– Fail होने वाले राजनीति में जा के तीनों पर कंट्रोल करते हैं।
– जो बीच में पढाई ही छोड दें वो अंडरवर्ल्ड Don बन कर चारों पर कंट्रोल करते है।
– और जो कभी स्कूल में गए ही नहीं…
वो मंदिर का बाबा बनते है और ऊपर लिखे पाँचो उनके पैर पड़ते हैं।
भयानक सत्य कथा समाप्त।
judge jokes images
20 साल की लड़की गर्भवती हो गई
माँ गुस्से से :- कौन है कमीना? बुलाओ उसे।
30 मिनट बाद …
Rolls royace कार घर के आगे रुकी हैंडसम अमीर आदमी कार से उतरा!
लड़का :- मैं माफी मांगता हूं इस प्रॉब्लम के लिए लेकिन मैं शादी नही कर सकता।
लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं, अगर लड़की पैदा हुई तो मैं उसको 2 करोड़ रुपये और एक बंगला दूंगा।
अगर लड़का हुआ तो उसको दो फैक्ट्री और 5 करोड़ रुपये दूंगा।
लेकिन अगर गर्भपात हो गया या बच्चा मृत हुआ तो मुझे क्या करना है, आप ही बताइए ?
माँ – दुबारा try कर लेना, बेटा!!
judge mujrim jokes in Hindi
जबरदस्त जोक.. पसंद न आये जोक वापस
भारत और इंग्लैण्ड के बीच
क्रिकेट का मैच चल रहा था।
भारत की बैटिंग थी।
बैट्समैन के 33 रन हो गए।
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर
सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया..
“You did not made fifty or centrury, only 33 runs. Why are you wasting time?”
भारत का बैट्समैन बोला :-
अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 33 क्या है।
lawyer judge jokes
ग्वार फली ₹100 rs किलो सोचो…
पढी लिखी होती तो कितना भाव खाती।
काली मिर्च Rs1000 में एक किलो…
सोचो अगर गोरी होती तो
कितना भाव खाती..
हमने तो अब सोचना ही छोड़ दिया जब से
विद्या बालन कहने लगी है की..
जहां सोच वहा शौचालय!
judge and lawyer jokes in hindi
दो वकील अदालत में बहस के दौरान व्यक्तिगत कटाक्षों पर उतर आए !!
एक ने कहा- तुम से बड़ा गधा मैंने आज तक नहीं देखा !!
दूसरे ने पलट के कहा- मैंने भी आज तक तुमसे बड़ा गधा नहीं देखा !!
इस पर जज ने मेज पर हथौड़ा मारते हुए कहा- आर्डर–आर्डर
आप दोनों शायद भूल रहें हैं !! कि मैं भी यहाँ पर बैठा हुआ हूँ !!
judge mujrim jokes in hindi
कील- माई लार्ड !
कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को
बा- इज्जत बरी किया जाये !!
जज- किताब पेश की जाये !
किताब पेश की गयी !!
जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमे 1000 के दस नोट थे !!
जज मुस्कुराते हुए बोला- बहुत खूब !
इस तरह के दो सबूत और पेश किये जायें !!