Black Section Separator
छोटी सी जिंदगी है हंस के जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनों के लिए जियो।
Black Section Separator
अगर जिंदगी में जुदाई न होती, तो कभी किसी की याद आई न होती, साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद, रिश्तों में यह गहराई न होती।
Black Section Separator
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो शायरी में बयान ऐ दिल,
कुछ लोग टूट जाते हैं
इसे अपनी दास्तान समझकर।
Black Section Separator
जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं,
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही..
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है
Black Section Separator
तुम दूर.. बहुत दूर हो मुझसे.. ये तो जानता हूँ मैं… पर तुमसे करीब मेरे कोई नही है.. बस ये बात तुम याद रखना.
Black Section Separator
कागज अपनी क़िस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से, क़िस्मत साथ दे या न दे पर काबिलियत जरुर साथ देगी..
Black Section Separator
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था, मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था.. जब मुझे रोना चाहिए था|
Black Section Separator
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन, वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले, चिराग तमन्ना का जला तो दिया था, मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।
Black Section Separator
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने, तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला, बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने|
Black Section Separator
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.. ऎ जिंदगी.. पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद!!
Read More